2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JKK में आज से 9 दिन किताबों का संगम, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे Patrika Book Fair का उद्घाटन

Patrika Book Fair 2025: 23 फरवरी तक चलने वाले इस फेयर में नौ दिन तक किताबों पर चर्चा के साथ कई तरह की एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Feb 15, 2025

book fair

FILE PHOTO

जयपुर। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में शनिवार को पत्रिका बुक फेयर का आगाज होगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सांय 4 बजे फेयर का उद्घाटन करेंगे। 23 फरवरी तक चलने वाले इस फेयर में नौ दिन तक किताबों पर चर्चा के साथ कई तरह की एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी।

फेयर में रोजाना शाम सात से रात आठ बजे तक विशेष शो होंगे। जिसमें प्रतिभाओं को निखारने के साथ रेडियो पर जाने का मौका मिलेगा। पुस्तक प्रेमियों को बड़े लेखकों से मिलने के अवसर मिलेंगे। बुक फेयर में समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेन्द्र यादव पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की पुस्तक मेरे भीतर मैं और द इनर वुमन का विमोचन करेंगे।

पहले दिन गुलाब कोठारी की कालजयी कृति ’मानस’ पर विशेष सत्र होगा। शाम 5 से 6 बजे तक होने वाले इस सत्र में ’मानस’ पर प्रो. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आनंद जोशी व सुकुमार वर्मा चर्चा करेंगे। मानस के अब तक 14 भाग प्रकाशित हो चुके हैं।

शाम 7 बजे ‘टग ऑफ वर्ड्स : क्विक-फायर डिबेट का धमाका’ विशेष शो होगा। इसमें दो टीमें बनेंगी और उन्हें एक दिलचस्प डिबेट टॉपिक दिया जाएगा। पुस्तक प्रेमियों के साथ फेयर में शामिल होने वालों के बीच यह विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें की जाएंगी प्रदर्शित

बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शित हो रही है। इसमें देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशकों और लेखकों की उपस्थिति रहेगी। प्रमुख लेखकों, कवियों और अनुवादकों के साथ साहित्यिक चर्चाएं और इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित होंगे। इस मौके पर किताबों का विमोचन भी होगा। फेयर में अगल से अलग से फूड कोर्ट होगा, जहां लोगों के साथ युवा देशभर के व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।

रेडियो पर जाने का मिलेगा मौका

फेयर में रोजाना शाम सात से रात आठ बजे तक आरजे सूफी का शो आयोजित होगा। इसमें आपके ज्ञान को परखा जाएगा। इसके लिए आपसे सवाल-जबाव किए जाएंगे। आरजे सूफी के साथ आपको रेडियो पर जाने का भी मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Patrika Book Fair कल से होगा शुरू, RJ सूफी के साथ रेडियो पर आने का मिलेगा मौका; जानें बुक फेयर की डिटेल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग