6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

40 लाख की आबादी वाले शहर में एकमात्र बस स्टैंड, बस पकड़ने के लिए यात्री भागते सिंधी कैंप…नतीजा: जाम, परेशानी

Sindhi Camp Bus Stand: ऐसे में यात्रियों को बस पकड़ने के लिए सिंधी कैंप आना पड़ता है, जबकि 40 लाख की आबादी में महज एक ही बस स्टैंड है, जहां से बसों का संचालन होता है।

2 min read
Google source verification

Jaipur News: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर वाहनों का दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के आस-पास के करीब एक से डेढ़ किमी के इलाके में निजी बसें खड़ी रहती हैं, जो यातायात को प्रभावित करती हैं।

दरअसल, सिंधी कैंप के चारों ओर 20 से 25 किमी तक बसावट हो चुकी है और रिंग रोड के पार भी कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों को बस पकड़ने के लिए सिंधी कैंप आना पड़ता है, जबकि 40 लाख की आबादी में महज एक ही बस स्टैंड है, जहां से बसों का संचालन होता है। इसके अलावा, नारायण सिंह सर्कल, 200 फीट बाइपास चौराहा, राव शेखाजी सर्कल और दुर्गापुरा जैसे प्रमुख इलाकों में भी बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। हैरानी की बात यह है कि इन जगहों पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है और उन्हें सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : Good News: सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, JDA की आवासीय योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

टोंक रोड, आगरा रोड, अजमेर रोड और दिल्ली रोड पर शहर का विस्तार हो चुका है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री सिंधी कैंप पहुंचने के लिए मजबूर हैं। इन यात्रियों को 15 से 20 किमी तक का सफर तय करना पड़ता है। यदि चारों दिशाओं में बस टर्मिनल विकसित किए जाएं, तो इन यात्रियों की परेशानी कम हो सकती है।

सिंधी कैंप पर टिकट विंडो पर हमेशा भीड़ रहती है और स्टेशन के बाहर निजी बसों की रेलमपेल से यात्री सड़क पार करने में भी मुश्किल महसूस करते हैं। आस-पास के इलाके के लोग भी इससे परेशान हैं।

सिंधी कैंप और आसपास के क्षेत्र से करीब 500 निजी और लोक परिवहन बसों का संचालन हो रहा है। इनकी संख्या मिलकर बढ़ रही है, जबकि कलक्टर ने सिंधी कैंप के बाहर अवैध पार्किंग और निजी बसों के संचालन पर रोक लगा रखी है।

यह भी पढ़ें : आए दिन लग रहा जाम, जिम्मेदार नहीं कर रहे समाधान

शहर के दूसरे हिस्सों से लोग बस पकड़ने के लिए ऑटो, कैब, लोकल बस, दुपहिया और चौपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे अक्सर जाम लगता है।

शहरवासियों को होगा दोहरा फायदा

चारों दिशाओं से लोग पास के बस स्टैंड पहुंचेंगे और आसानी से बस में बैठ सकेंगे। सिंधी कैंप पर यात्री भार में कमी आएगी, जिससे यहां बसों की संख्या में भी कमी होगी। शहर में बसों से होने वाला प्रदूषण कम होगा और जाम से राहत मिलेगी।