
पत्रिका एजुफेस्ट में भारी संख्या में पहुंचे स्टूडेंट्स, करियर को लेकर ली जानकारी
जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन और करियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’ का आयोजन किया जा रहा है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर है। जिसकी शुरूआत 19 मई को हुई। आज एजुकेशन फेयर का दूसरा दिन है। 21 मई तक यह एजुकेशन फेयर मानसरोवर स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित होगा। शनिवार शाम सवा छह बजे जलदाय मंत्री महेश जोशी, शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन व राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अमीन कागजी फेयर में द्वीप प्रज्ज्वलन किया।
इस अवसर पर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पत्रिका की ओर से यह अच्छा प्रयास किया गया है। जो भी लोग इस एजुकेशन फेयर में आएंगे। मैं समझता हूं कि उन्हें इसका अच्छा लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि एजुकेशन फेयर के लिए पत्रिका को बधाई देता हूं। अब राजस्थान में नेशनल लेवल के एक्जाम में स्टूडेंटस अच्छा कर रहे है। लेकिन अब भी कई ऐसे फिल्ड है जिसमें बच्चे अच्छा कर सकते है। राजस्थान में अब बहुत अच्छे संस्थान है। इस फेयर से बच्चों को बहुत फायदा होगा। वहीं राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अमीन कागजी ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन फेयर बहुत अच्छा है। मैं इसके लिए पत्रिका को धन्यवाद देता हूं। देशभर की यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थान एजुकेशन फेयर में है। इससे छात्रों की भविष्य में क्या करना है। इसकी रणनीति बनाकर आगे की पढ़ाई कर सकते है। राजस्थान के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि एजुकेशन फेयर में भारी संख्या में स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक आ रहें है। यहां छात्रों को करियर और एडमिशन के सवालों के जवाब दिए जा रहे है। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हिस्सा ले रहे है। विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है।
Published on:
20 May 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
