
DGP उमेश मिश्रा ने कहा 'हम साथ हैं', किया पत्रिका के अभियान के पोस्टर का विमोचन
जयपुर. सर्दी में गरीबों और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए पत्रिका ने 'हम साथ हैं' अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान के पोस्टर का विमोचन पीएचक्यू में डीजीपी उमेश मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रिका की ओर से चलाया गया ये अभियान काफी सराहनीय है, इससे गरीबों को सर्दी के दिनों में बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर डीजीपी ने सामाजिक संगठनों और संस्थाओं समेत समाजसेवियों से भी अपील की है कि वह इस अभियान से जुड़े और इससे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने का प्रयास करें।
टीम मित्राय आई आगे, जरुरतमंदों तक पहुंचाएगी कंबल
पत्रिका के आह्वान पर मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन आगे आया है। टीम मित्राय के फाउंडर विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा ने बताया कि पत्रिका के 'हम साथ हैं' अभियान से जुड़कर आगामी दिनों में गरीब बस्तियों समेत अन्य जरुरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए कंबल आदि का वितरण किया जाएगा।
आप भी जुड़ सकते हैं इस अभियान से
पत्रिका के इस अभियान तहत कच्ची बस्तियों में रहने वालों, बेघरों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए रजाई, कम्बल और गर्म कपड़ों समेत खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थाएं, एनजीओ और समाजसेवी इस अभियान से जुड़ सकते हैं। इसके लिए पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा से 9929110777 पर संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
11 Jan 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
