
file photo
जयपुर।एक ओर से गुलाल ब्लास्टर चलेंगे तो इनका जवाब दूसरी ओर से ब्लोअर से दिया जाएगा। दूसरी ओर से जब रामबाण रॉकेट आसमान में छोड़े जाएंगे तो इनके जवाब में सामने से पैराशूट रॉकेट चलेंगे।
राजस्थान पत्रिका के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर 12 मार्च दोपहर 3 बजे से भव्य गुलाल आतिशबाजी का आगाज होगा। पहले मंच पर फूलों की होली के साथ-साथ चार बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। मंच से होली म्यूजिक का तड़का भी लगेगा। 95 एफएम तड़का के आरजे की मधुर आवाज संग होली के नए और पुराने गानों पर दर्शक झूमेंगे।
गुलाल आतिशबाजी 5 बजे शुरू होगी। पहली बार कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाया जाएगा। 32 तरह के गुलाल और आतिशबाजी से कार्यक्रम को सजाया जा रहा है। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति होगी।
Published on:
11 Mar 2025 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
