
पत्रिका हम साथ हैं अभियान : जीएएफ ने यतीमों, विधवाओं समेत जरूरतमंदों को बांटे कंबल
Patrika Hum Saath Hain campaign : पत्रिका के 'हम साथ हैं' अभियान से प्रेरणा लेकर गौसे आजम फाउंडेशन (जीएएफ) की ओर से झोटवाड़ा स्थित बरकत कॉलोनी चौराहे पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यतीमों, विधवाओं समेत अन्य जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सैफुल्लाह खां अस्दकी ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से खुदा खुश होता है। रईस खान ने बताया कि हमारा संगठन सभी जाति-धर्म के लोगों की सेवा करने में जुटा हुआ है।
जीएएफ की चीफ ट्रस्टी सबीहा सैफुल्लाह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से जो संतुष्टि मिलती है वो अनमोल है। यह रहे कार्यक्रम में मौजूद इस दौरान फाउंडेशन के महासचिव मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह, राजू दुलारिया, सुवा लाल, मोहम्मद रफीक पेहल, इमरान मंसूरी, आरिफ गौरी, रामकरण, मुकेश भाकरीवाल, नुमान रजा, मुराद खान, रफीक चौहान, अतीकुर्रहमान, असलम खान जैनाण, विपिन कुमार, शोभा चौहान, सुनीता कुमारी, विनीता कुमारी, उल्फत बानो, तोहफन बानो, और जुबैदा बानो समेत अन्य मौजूद रहे।
Published on:
06 Feb 2024 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
