
जयपुर। दिल्ली में आयोजित अरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पवन शर्मा को बेस्ट म्यूजिक वीडियो का अवार्ड मिला है। ये अवार्ड उन्हें म्यूजिक वीडियो 'संगीत रब से मिला दे' के लिए मिला। पवन ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में 70 देशों की 400 से भी अधिक फिल्में, शॉट फिल्में, म्यूजिक वीडियो आदि शामिल हुई थी। पवन ने बताया कि हमारा वीडियो में संगीत से कैसे रोगों को दूर किया जा सकता है इसी पर आधारित था।
इस वीडियो में एक लड़की डिप्रेशन में चली जाती है राग भैरव पर आधारित गाना सुनाकर उसे ठीक किया जाता है। राग थैरेपी से बहुत से रोगों का इलाज किया जा सकता है। गाने को पवन कुमार शर्मा और शीतल ने गाया है। जिनमें म्यूजिक चिनमय पारशर ने दिया है। पवन ने बताया कि आगामी फिल्म 'ढाई कदम' पर काम किया जा रहा है। जिसे जीवन कालिया ने बनाई है। ये जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
Published on:
11 Apr 2021 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
