18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलापूर्ति के आभाव में लोगों को करना पड़ रहा हैं परेशानी का सामना

गर्मी की शुुरुआत में ही जलदाय विभाग के छूट रहे पसीने, लोगों ने किया प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
shortage of water

जयपुर . पानी की हर बूंद बचाने से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रह पाएगा। लेकिन यहां लोगों को पानी बचाना तो दूर पीने के लिए भी पानी बाहर से खरीदना पड़ रहा है। घर के नल के पानी से लोगों की प्यास भी नहीं बुझ पा रही है। परेशान लोग हर हफ्ते खुद के खर्च पर टैंकर खरीद रहे हैं। राजापार्क पत्रिका टीम ने लोगों के घर पहुंच नलों से आने वाले पानी के प्रेशर की जांच की तो सच्चाई सामने आई। विभाग का कहना है कि कम जलापूर्ति पूरे शहर में समस्या बनी हुई है। यह हाल गर्मी की शुरुआत में ही है। आए दिन अलग-अलग जगहों से स्थानीय पम्प हाउसों पर जाकर शिकायत पंजिका में लोग अपनी शिकायत करते हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिलता। हालांकि कुछ जगह पेयजल आपूर्ति ठीक है लेकिन दुर्गंध युक्त पानी की वजह से लोग पीने के लिए बाहर से टैंकर ही मंगवा रहे हैं।

आदर्श बस्ती का फिर उठा सवाल

मुकेश नगर की ६ हजार की आबादी है। इसकी पेयजल आपूर्ति १५ साल पुराने ट्यूबवेल से की जा रही है। जल स्तर गिरने से लोगों के घरों तक भी पानी नहीं पहुंच पाता है। जलदाय विभाग की ओर पानी के टैंकर भी समय पर नहीं पहुंचाए जा रहे हैं। ऐसे में बस्ती पेयजल संकट से जूझ रही है। लोगों का कहना है कि चुनावों में नेता कई वायदे कर जाते है। लेकिन चुनावों के बाद कोई वादा पूरा नहीं करता। स्थानीय महिलाओं ने कहा की बस्ती को पूर्व में आदर्श कॉलोनी बनाने का वायदा किया गया था लेकिन अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

लोगों ने सड़क लगाया जाम

हाल ही में पेयजल समस्या से गुस्साए लोगों ने जवाहर नगर बायपास पर दो घंटे प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक ५ साल पहले मुकेशनगर में पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन उसे मुख्य लाइन से नहीं जोडऩे से लोगों को पानी की आपूर्ति ही नही हो पा रही है। ऐसे में बेकार पड़ी लाइन भी बंद हो चुकी है। इस पर स्थानीय लोगों ने पहले भी 4 बार सड़क जाम की लेकिन आपसी समझ और आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया था। लेकिन इस बार लोगों ने विभाग के अधिसाषी अभियंता और सहायक अभियंता को घेरकर २ घंटे जाम लगाया। इससे पहले बायपास पर टीला नंबर १ के सैकड़ों लोग पेयजल समस्या को लेकर एकत्रित हो गए। सूचना पर ट्रांसपार्ट नगर और जवाहर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन लोग पेयजल समस्या के के तुरंत समाधान की मांग पर अड़े रहे। आनन फानन में विभाग के अधिकारियों ने लोगों को वापस १५ दिन में बीसलपुर की लाइन से कॉलोनी की लाइन को जोड़कर जलापुर्ति का आश्वासन दे दिया।

दूषित पानी पीने को मजबूर

जवाहर नगर बायपास के अलावा ङ्क्षसधी कॉलोनी, गणेश बस्ती, गुरुनानकपुरा, आदर्श नगर, आजाद नगर, नाइकों का टीबा, भौमियां जी की छतरी और जनता कॉलोनी में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित है। आलम यह है कि लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। आजाद नगर विकास समिति के अध्यक्ष सलमान कुरैशी की माने तो एक माह से कॉलोनी में आधा घंटे तक दुर्गंध युक्त पानी आ रहा है। यहीं हाल मुकेशनगर का है, यहां 500 से ज्यादा लोगों की प्यास महज टैंकरों से बुझ रही है।

मौका स्थिति

- 6000 की आबादी वाले मुकेशनगर में लोगों ने किया प्रदर्शन
- 2 घंटे सड़क पर डटे रहे सैकड़ों लोग
-15 दिन का आश्वासन दिया विभाग ने
- 4 बार सड़़क पर जाम लगा प्रदर्शन कर चुके लोग
- 15 साल पुराने जर्जर ट्यूबवेल से ही नहीं हो पा रही जलापूर्ति
- 5 पम्प हाउसों से होती है क्षेत्र में पेयजल सप्लाई
- 24 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) की खपत का विभाग का दावा

आजाद नगर निवासी सलमान कुरैशी ने कहा हमने कई बार विभाग को सूचना दी। लेकिन सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। अब कम पानी के साथ ही नलों और बोरिंग से मटमेला और दूषित पानी आने लगा है।

दक्षिण जयपुर अधिसाषी अभियंता नगर खंड प्रथम जय शिव दत्त कटारा ने कहा की लोगों के एरिया में पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रेशर कम आता है। वैसे अब गर्मियों में पानी की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए मुकेशनगर में बीसलपुर पेयजल लाइन को जल्द जोड़ा जाएगा।