19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में चले चार घंटे सर्च अभियान में पुलिस के हाथ लगी ऐसी चीजें, देखकर अधिकारियों के भी उड़ गए होश

झुंझुनूं जेल में सर्च अभियान मोबाईल मिलने की सूचना, रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चला अभियान।

2 min read
Google source verification
 jhunjhunun jail

jhunjhunun jail

झुंझुनूं ।

राजस्थान में अपराधियों के पास मोबाइल फ़ोन होने की सूचना को लेकर जेल महानिदेशालय के आदेश पर झुंझुनूं जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान में अपराधियों के पास से 11 मोबाइल और सिम कार्ड पाए गए।

प्रदेश में अपराधियों की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और जेल में मोबाइल होने की सूचना के बाद जयपुर जेल महानिदेशालय ने देर रात को झुंझुनू जेल में विशेष टीम के जरिए सर्च ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन रात को करीब 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चला। इस दौरान अपराधियों के पास मोबाइल और सिम कार्ड मिले, जिन्हें टीम ने जब्त कर लिया है। अभियान के तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व डीएसपी संजीवकुमार ने किया।

सर्च अभियान में जयपुर की विशेष टीम के साथ झुंझुनूं के 60 जवान भी हुए शामिल

अभियान में जयपुर से आई टीम के अलावा झुंझुनूं से भी करीब 60 जवानों का जाब्ता शामिल था। इस मामले की जांच में जेल डीएसपी एमडी पठान से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले के बाद पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल में मोबाइल मिलने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


जेल प्रबंधन पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले ही अधिकारियों ने जेल का अचानक निरीक्षण किया था लेकिन उस दौरान जेल में मोबाइल फ़ोन नहीं मिले थे।
अब मंगलवार को जयपुर जेल महानिदेशालय के निर्देश पर सर्च अभियान किया तो यहां 11 मोबाइल और सिम कार्डों की ज़ब्ती की गई है। ऐसे में झुंझुनू जेल प्रशासन के जेल प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े होते है। निरक्षण के वक़्त मोबाइल न मिलना और जयपुर की सर्च टीम के अभियान में मोबाइल मिलना इन दोनों के बाद प्रशासन से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले का स्प्ष्टीकरण जांच के बाद ही पूरा हो पाएगा।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग