
Neeraj Udhwani killed in Pahalgam terrorist attack
Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में बैसरन की वादियों में सुकून की तलाश में निकले पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जयपुर शहर में इस घटना के प्रति गहरी संवेदना देखने को मिली। बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में कई संगठनों और आम लोगों ने शोकसभाएं आयोजित कीं। जहां नम आंखों से हमले में जान गंवाने वाले मासूम लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल लोगों की आंखों में गुस्से के साथ-साथ गहरी पीड़ा भी साफ झलक रही थी। प्रदर्शन के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर ’आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ’पाकिस्तान से व्यापार बंद करो’ जैसे नारे लगाए गए और पुतले जलाए गए। लोगों ने कहा कि अगर दहशतगर्दों को उचित सजा नहीं दी जाती है, तो वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने आतंकवाद के खात्मे की आवश्यकता पर जोर दिया।
सिख समाज की ओर से राजापार्क गुरुद्वारा में अरदास की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने प्रदर्शन के साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए। यूनिक बिल्डर्स के टोंक रोड स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कंपनी के सभी कर्मचारियों ने घटना की निंदा की। वाईस चेयरमैन अभिषेक सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दु:ख की घडी में पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है।
जयपुर में अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद ने भी हमले की निंदा करते हुए जयपुर में विरोध-प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पिंजरापोल गोशाला पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। विप्र फाउंडेशन ने अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाला। अखिल भारतीय संत समिति की ओर से बड़ी चौपड़ पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। राजपूत सभा की कार्यकारिणी बैठक में पर्यटकों पर नरसंहार की घटना की घोर निंदा की। चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के प्रेसबिटर इंचार्ज अनिल कोटेट ने कहा कि इस कृत्य ने समुदाय को बहुत पीड़ा पहुंचाई है।
Updated on:
24 Apr 2025 10:18 am
Published on:
24 Apr 2025 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
