
रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर, चित्तौड़गढ़ के लोगों को मिलेगा ये फायदा..
जयपुर। रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेल सेवा का विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ तक चलेगी। मंगलवार से यह स्पेशल रेल सेवा नियमित संचालित होगी। साथ ही इस रेलसेवा की हिम्मतनगर से उदयपुर सिटी के बीच संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09543 अब 4 जुलाई से नियमित गाड़ी संख्या 79403, असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू रेल सेवा असारवा से प्रतिदिन 10.05 बजे रवाना होकर 20.05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09544 आज से नियमित गाड़ी संख्या 79404, चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू रेल सेवा चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन 9.15 बजे रवाना होकर 19.10 बजे असारवा पहुंचेगी। साथ ही इस रेलसेवा की हिम्मतनगर से उदयपुर सिटी के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस में बढाया 1 थर्ड एसी डिब्बा
आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के ने बताया कि गाडी संख्या 12195/12196, आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा में 5 जुलाई को एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Published on:
04 Jul 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
