22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुन्दनपुरा गांव के लोगों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

खोह नागोरियान स्थित कुन्दनपुरा में सोमवार को कुन्दनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन तक के लिए धरना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कुन्दनपुरा गांव के लोगों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

कुन्दनपुरा गांव के लोगों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

जयपुर। खोह नागोरियान स्थित कुन्दनपुरा में सोमवार को कुन्दनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन तक के लिए धरना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि कुन्दनपुरा गांव को आवप्ति से मुक्त कराने के लिए और गंगा मार्ग दौ सो फीट में आ रहे मकानों के टूटते-फुटने का मुआवजा दिलवाने सहित जमीन के बदले जमीन मुफ्त में देने के लिए आवासन मंडल के खिलाफ दिया जा रहा है। साथ ही आवासन मंडल के उन्हे इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर एक से पांच तक में नि शुल्क जमीन दी जाएं। कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल उदेनिया ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा इन्दिरा गांधी नगर के गंगा मार्ग में 200 फुट रोड के लिए कुन्दनपुरा वासियों के लगभग 150 मकानों को तोड़कर बिना मुआवजा और न ही अन्यत्र जमीन दिए लोगों के आवासीय जगह को अवाप्त करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्थानीय निवासियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में हाउसिंग बोर्ड अपनी मनमानी पर उतर आया है। अवाप्त जमीन के बदले पीड़ितों को दिए जाने वाले भूखंड के लिए रिजर्व प्राइस के तहत राशि मांगी जा रही है। अगर उनकी मांगों पर ध्यान दिया गया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल की जाएगी।