
जयपुर। सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों की जब सरकार के मंत्री, विधायकों और जेडीए ने नहीं सुनी तो अपने स्तर पर ही सीवर लाइन डाल ली। मामला सीतापुरा क्षेत्र की कॉलोनियां का है। कॉलोनियों का अनुमोदन न होने से जेडीए अधिकारियों ने काम करने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति में लोगों ने रीजनल डवलमेंट एंड एन्वायरमेंट प्रोजेक्शन फाउंडेशन का गठन किया। इसी फाउंडेशन के तले सीवर लाइन डाले जाने का काम शुरू हुआ। सभी लोगों ने पैसे दिए और 1.90 करोड़ रुपए खर्च कर 10 किमी क्षेत्र में सीवर लाइन डाल दी।
इन कॉलोनियों को मिल रहा लाभ
गोमती नगर-प्रथम और द्वितीय, कृषि नगर, श्याम नगर, श्री जी नगर, कृषि नगर, कृषि नगर-बी और डी, गोवर्धन नगर, जगन्नाथ नगर, सोनिया नगर में सीवर लाइन डाले जाने का काम हुआ है।
तीन चरणों में काम हुआ पूरा
-कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर और जानकार लोगों को फाउंडेशन से जोड़ा गया।
-15 दिसम्बर, 2021 को काम शुरू हुआ और 31 मार्च, 2023 को तीसरा चरण चालू हुआ।
-1.25 मीटर से 8 मीटर गहराई में सीवर लाइन को डाला गया है।
जब नेताओं और अधिकारियों ने नहीं सुनी तो अपने स्तर पर काम शुरू करवाया। पहले इसकी डीपीआर बनवाई गई। 1.90 करोड़ रुपए खर्च करके सीवर लाइन डलवाई गई है। जेडीए की मुख्य लाइन से कॉलोनी की लाइन को जोड़ा गया है। -रामप्रसाद चौधरी (गौरव सेनानी), अध्यक्ष
सभी का किया सम्मान: फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने अनुभवों को साझा किया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 फीट की सडक़ के दोनों ओर मकान होने की वजह से अधिकारियों ने सीवर लाइन डालने से मना कर दिया था। तर्क दिया था कि मकान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
Published on:
15 Aug 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
