
Petrol and Diesel price : सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार 9 जनवरी को देश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है। राजस्थान के अधिकतर शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल दर्ज नहीं किया गया। हालांकि आज पाली में पेट्रोल 59 पैसे महंगा होकर 109.42 और डीजल 54 पैसे महंगा होकर 94.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर रही। यहां कीमतों में कोई उतार चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया।
प्रदेश के इन शहरों में महंगा और सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
मंगलवार को प्रदेश के चित्तौड़गढ़, कोटा, नागौर, पाली और सीकर में पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। वहीं भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़ और करौली में पेट्रोल और डीजल मामूली सस्ता हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के सभी शहरों में आज कीमतें यथावत रहीं।
जानिए पेट्रोल डीजल की कीमत
अजमेर- 108.20- 93.47
अलवर - 109.23- 94.37
बांसवाड़ा- 109.65- 94.78
बारां- 109.49- 94.62
बाड़मेर- 110.54- 95.59
भरतपुर- 108.15- 93.40
भीलवाड़ा- 108.51- 93.76
बीकानेर- 111.08- 96.08
बूंदी- 108.70- 93.91
चित्तौड़गढ़- 108.27- 93.53
चूरू- 110.36- 95.42
दौसा - 109.20- 94.35
धौलपुर - 108.95- 94.12
डुंगरपुर- 110.36- 95.42
गंगानगर- 113.48- 98.24
हनुमानगढ़- 112.06- 96.95
जयपुर - 108.48- 93.72
जैसलमेर- 110.83- 95.86
जालौर- 109.41- 94.57
झालावाड़- 109.10- 94.27
झुंझुनूं- 109.93- 95.03
जोधपुर - 108.94- 94.15
करौली- 108.75- 93.94
कोटा- 108.69- 93.90
नागौर- 109.44- 94.60
पाली- 109.42- 94.58
प्रतापगढ़- 109.53- 94.68
राजसमंद- 109.20- 94.38
सवाईमाधोपुर - 109.63- 94.74
सीकर - 109.53- 94.67
सिरोही - 110.76- 95.78
टोंक - 109.21- 94.38
उदयपुर - 109.27- 94.44
(नोट- कीमतें प्रति लीटर में...)
हर रोज सुबह तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
Published on:
09 Jan 2024 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
