5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Today Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, राजस्थान में स्थिर हुए दाम, यहां देखें आपके शहर का हाल

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 18 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की नई रेट (Petrol-Diesel Price New Rate) जारी की हैं। हर दिन सुबह 6 बजे तेल के नए रेट जारी की जाती हैं। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर है।

2 min read
Google source verification
photo_6053205780770962533_y.jpg

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 18 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की नई रेट (Petrol-Diesel Price New Rate) जारी की हैं। हर दिन सुबह 6 बजे तेल के नए रेट जारी की जाती हैं। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर है। पिछले 10 दिनों में जयपुर में पेट्रोल का सबसे ज्यादा रेट 108.48 रुपये प्रति लीटर रहा और सबसे कम कीमत जयपुर में 108.16 रुपये प्रति लीटर रही। फिलहाल राजस्थान में इनके दाम स्थिर है। दरअसल राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती हैं।

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
यह भी पढ़ें : न्यू ईयर पर ट्रिप के लिए बेस्ट हैं राजस्थान का ये शहर, टॉप 5 रोमांटिक और टॉप 3 ट्रेवलिंग डेस्टिनेशंस लिस्ट में शामिल


जानिए राजस्थान के जिलों में कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
– अजमेर में पेट्रोल 108.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.35 प्रति लीटर
– अलवर में पेट्रोल 109.26 रुपए और डीजल 94.41 प्रति लीटर
– बांसवाड़ा में पेट्रोल 110.09 रुपए और डीजल 95.18 प्रति लीटर
– बारां में पेट्रोल 108.34 रुपए और डीजल 93.59 प्रति लीटर
– बाड़मेर में पेट्रोल 110.26 रुपए और डीजल 95.34 प्रति लीटर
– भरतपुर में पेट्रोल 108.30 रुपए और डीजल 93.54 प्रति लीटर
– भीलवाड़ा में पेट्रोल 108.66 रुपए और डीजल 93.89 प्रति लीटर
– बीकानेर में पेट्रोल 111.23 रुपए और डीजल 96.21 प्रति लीटर
– बूंदी में पेट्रोल 108.40 रुपए और डीजल 93.63 प्रति लीटर
– चित्तौड़गढ़ में पेट्रोल 108.35 रुपए और डीजल 93.61 प्रति लीटर
– चूरू में पेट्रोल 110.00 रुपए और डीजल 95.10 प्रति लीटर
यह भी पढ़ें : राजस्थान में गृहणियों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने इस बड़ी योजना का प्रदेश में लांच किया वर्जन 2.0

– दौसा में पेट्रोल 109.20 रुपए और डीजल 94.35 प्रति लीटर
– धौलपुर में पेट्रोल 108.83 रुपए और डीजल 94.02 प्रति लीटर
– डूंगरपुर में पेट्रोल 109.64 रुपए और डीजल 94.78 प्रति लीटर
– गंगानगर में पेट्रोल 113.39 रुपए और डीजल 98.15 प्रति लीटर
– हनुमानगढ़ में पेट्रोल 111.67 रुपए और डीजल 96.61 प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 प्रति लीटर
– जैसलमेर में पेट्रोल 110.98 रुपए और डीजल 95.99 प्रति लीटर
– जालोर में पेट्रोल 109.65 रुपए और डीजल 94.78 प्रति लीटर
– झालावाड़ में पेट्रोल 109.70 रुपए और डीजल 94.81 प्रति लीटर
– झुंझुनू में पेट्रोल 109.80 रुपए और डीजल 94.91 प्रति लीटर
– जोधपुर में पेट्रोल 108.29 रुपए और डीजल 93.56 प्रति लीटर
– करौली में पेट्रोल 109.52 रुपए और डीजल 94.64 प्रति लीटर
– कोटा में पेट्रोल 108.01 रुपए और डीजल 93.28 प्रति लीटर
– नागौर में पेट्रोल 109.31 रुपए और डीजल 94.47 प्रति लीटर
– पाली में पेट्रोल 109.06 रुपए और डीजल 94.25 प्रति लीटर
– प्रतापगढ़ में पेट्रोल 109.01 रुपए और डीजल 94.21 प्रति लीटर
– राजसमंद में पेट्रोल 108.85 रुपए और डीजल 94.06 प्रति लीटर
– सवाईमाधोपुर में पेट्रोल 109.72 रुपए और डीजल 94.82 प्रति लीटर
– सीकर में पेट्रोल 108.95 रुपए और डीजल 94.15 प्रति लीटर
– सिरोही में पेट्रोल 109.82 रुपए और डीजल 94.94 प्रति लीटर
– टोंक में पेट्रोल 109.32 रुपए और डीजल 94.48 प्रति लीटर
– उदयपुर में पेट्रोल 110.01 रुपए और डीजल 95.11 प्रति लीटर


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग