22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ लाख की कार में आए बदमााशों ने पैट्रोल पंप लूटा, कैश बैग छीन ले गए

अब पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों की मदद से लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें लखनऊ में आज का रेट

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें लखनऊ में आज का रेट

जयपुर
राजधानी जयपुर में पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है। पैट्रोल पंप पर कैश से भरा बैग छीनकर कार सवार लुटेरे फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी कार्रवाई करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन लूट की धारा मे केस दर्ज करने की जगह उसे नकबजनी की धारा में दर्ज कर लिया। मामले की जांच मुरलीपुरा पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि मैसर्स चांद फिलिंग स्टेशन पर एक लग्जरी कार में चार युवक आए थे।

डीजल भराने के दौरान चारों बाहर निकल आए। उनमें से कुछ सेल्समैन सुभाष चंद शर्मा से बात करने लगे और कुछ आसपास ताक झांक करने में लग गए। जैसे ही कार में डीजल भरा गया और कार शुरु की गई तो डीजल के रुपए देने के लिए एक युवक बाहर ही खड़ा रहा और तीन अंदर बैठ गए। जैसे ही कार रवाना होने लगी तो कार के बाहर खड़े युवक ने न तो डीजल भरने के रुपए दिन उल्टे सेल्समैन को धक्का मारकर उसका कैश बैग छीन लिया।

बैग में पूरे दिन का हजारों रुपया का कलेक्शन था। अब पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों की मदद से लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उनकी तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है। जिस बैग को लूटा गया है उसमें करीब साठ हजार रुपए कैश भरा हुआ था।