script10 लाख लीटर की टंकी बनेगी, 19000 की आबादी को होगा फायदा | Phed mahesh nagar new water Tank | Patrika News

10 लाख लीटर की टंकी बनेगी, 19000 की आबादी को होगा फायदा

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 09:22:19 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

-महेश नगर में जल्द शुरू होगा पानी की टंकी का निर्माण

जयपुर. महेश नगर और आस-पास की कॉलोनियों में रहने वाली 19000 की आबादी को आने वाले कुछ माह बाद पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। महेश नगर के कृष्णा नगर कॉलोनी में 10 लाख लीटर की टंकी का निर्माण होगा। फरवरी के अंत में इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद उच्च दबाव और अधिक समय पानी की आपूर्ति हो सकेगी। जल योजना के तहत 160 करोड़ रुपए इस प्रोजक्ट पर खर्च किए जाएंगे। पानी की आपूर्ति के लिए 1950 मीटर की पेयजललाइन भी बिछाई जाएगी। अधीक्षण अभिंयता, उत्तर सतीश जैन ने बताया कि यहां आबादी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में पानी की बेहतर आपूर्ति के लिए इस टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इस टंकी के निर्माण के बाद गोपालपुरा बायपास की कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
इस सप्ताह शुरू होगा काम
इधर, जगतपुरा स्थित बाल्मीकि बस्ती में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को जलदाय विभाग ने नगर निगम में रोड कट के 90 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। इस सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा। मालवीय नगर बायपास से बस्ती तक की पेयजललाइन को बदला जाएगा। यहां करीब 25 साल पुरानी पेयजललाइन है। इसकी जगह विभाग मैटेलिक पाइपलाइन डालेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो