
Rajasthan Big News: आखिर राजस्थान की शांति पर कौन ग्रहण लगाना चाह रहा है। इस सप्ताह चार जिलों में हंगामा और बवाल हो चुका है। पुलिस ने लाठियां भांजी हैं और ये बवाल लगातार बढ़ रहा है। बुधवार से लेकर शुक्रवार तक चार अलग अलग जिलों में बवाल मच चुका है।
बवाल की शुरुआत राजस्थान के अजमेर जिले से हुई। अजमेर के किशनगंज इलाके में बुधवार को एक बाइक सवार ने सब्जी मंडी में मटन के टुकड़े फेंके और भाग छूटा। उसके बाद हिंदू वादी संगठनों ने हंगामा किया और लोकल बाजार बंद हो गए। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को लाठियां मारकर दौड़ाया।
उसके अगले दिन यानी गुरुवार को पाली जिले के कोतवाली इलाके में बांडी नदी के नजदीक मवेशियों के कटे सिर मिले। हिंदू संगठनों का कहना था कि ये सिर गौमाता के हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि सिर गाय के हैं या भैंस के हैं फिलहाल जांच की जा रही है। चेहरे पर से चमड़ी हटी हुई है। इस मामले में भी प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए लोगों को दौड़ाया।
उसके बाद जयपुर के नजदीक चौमू के पास सामोद क्षेत्र में एक साथ आठ से दस नंदी पर किसी बदमाश ने तेजाब फेंका और जला दिया। जलन के मारे परेशान हुए नंदियों को मुश्किल से काबू किया जा सका। उनका इलाज किया जा रहा है और पुलिस को इस मामले में परिवाद दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये माहौल खराब करने की कोशिश है। इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
शुक्रवार रात जोधपुर में विवादित जमीन पर ईदगाह का दरवाजा निकालने को लेकर बवाल हुआ है। पथराव करीब आधा घंटे तक चला है। हालात काबू करने के लिए एक्स्ट्रा फोर्सेज बुलाई गई तब हालात काबू में होने का दावा किया जा रहा है। कमिश्नर का कहना है कि अब पता लगा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है।
Published on:
22 Jun 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
