27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड गोविन्द मार्ग पर बिछेगी पाइपलाइन, यातायात होगा डायवर्ट

पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड गोविन्द मार्ग पर बीसलपुर परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 16, 2023

पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड गोविन्द मार्ग पर बिछेगी पाइपलाइन, यातायात होगा डायवर्ट

पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड गोविन्द मार्ग पर बिछेगी पाइपलाइन, यातायात होगा डायवर्ट

पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड गोविन्द मार्ग पर बीसलपुर परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
डीसीपी (यातायात) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग जयपुर की ओर से बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत ओटीएस चौराहा से केवी3, रॉयल्टी तिराहा, शांतिपथ जवाहर नगर बाईपास, श्री सतसई पीजी कॉलेज, पिंक स्कवायर मॉल, गुरूद्वारा मोड, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाईपास होकर न्यू फिल्डर प्लांट बन्ध की घाटी तक पानी की पाईपालाइन बिछाने का कार्य फेजवाईज किया जाएगा। तृतीय फेज में जवाहर नगर बाईपास सतसाई कॉलेज से पिंक स्कवायर मॉल गोविन्द मार्ग तक सतसाई मार्ग पर पाईपालाइन बिछाने के कार्य पूर्ण होने पर चतुर्थ फेज में यह कार्य 17 मई 2023 से आगामी सप्ताह में गोविन्द मार्ग पर पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड एमआई रोड तक किया जाएगा। कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।
- पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह निषेध रहेगी।
- पिंक स्कवायर मॉल से गुरुद्वारा मोड की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात पूर्ववत सुचारू रहेगा।
गुरुद्वारा मोड से पिंक स्कवायर मॉल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
गुरुद्वारा मोड से गोविन्दमार्ग होकर जाने वाला सामान्य यातायात, ट्रांसपोर्ट नगर से सीधा रोटरी सर्किल, सतसांई कॉलेज, सतसांई कॉलेज मार्ग, पिंक स्कवायर होकर गोविन्द मार्ग पर जा सकेगा।
दिल्ली आगरा से जयपुर सिंधीकैंप आने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर से सीधा रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बायपास, शांति पथ, जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह तिराहा होकर आ सकेंगी।
कार्य के दौरान आमजन, यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर डिवाइडर, सुरक्षा के उपकरण और वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात सूचना बोर्ड मार्क लगाए जाएंगे।