
police Band
विष्णु शर्मा/ जयपुर
प्रदेश में अब शादी समारोह में राजस्थान पुलिस और आरएएसी का बैंड बजवाना महंगा होगा। पुलिस मुख्यालय पुलिस बैंड की दरें बढ़ाने जा रहा है और बैंड नियमों में संशोधन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। बैंड की वर्तमान दरें साठ से 122 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इससे पहले करीब 12 साल पहले पुलिस बैंड की दरें बढ़ाई गई थीं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशक की ओर से हाल ही पुलिस बैंड की दरें संशोधित करने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है। इसमें राजस्थान पुलिस बैंड नियम 1983 के नियम 7'1' में संशोधन करने की मांग की गई है। इसके तहत पुलिस और आरएएसी के ब्रॉस बैंड और पाइप बैंड के किराए में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मुहर के बाद इसे राज्यपाल को स्वीकृति के लिए भेजा गया जाएगा। राज्यपाल से मंजूरी के बाद संशोधन की अधिसूचना जारी होगी।
दोगुना से ज्यादा बढ़ेंगी दरें...
पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव में बैंड की दरें दोगुना से ज्यादा बढ़ाने की बात कही गई है। यदि यह प्रस्ताव लागू हो गया तो ब्रॉस व पाइप बैंड की वर्तमान दरें दोगुना से ज्यादा हो जाएंगी। जयपुर में ब्रॉस बैंड के एक घंटे के 7500 रुपए लगते हैं, उन्हें बढ़ाकर 12000 रुपए करना प्रस्तावित किया है। वहीं जिलों में पाइप बैंड बजवाने पर लगने वाले किराए 1500 रुपए को बढ़ाकर चार हजार व ढाई हजार से बढ़ाकर छह हजार करना चाह रहे हैं।
कई मौकों पर बजता है पुलिस बैंड ....
अब आम बैंड के अलावा आमजन शादी समारोह के अलावा कई मौकों पर भी पुलिस और आरएसी बैंड बजवाते हैं। इस दौरान पुलिस बैंड का प्रतिघंटे के हिसाब से किराया वसूला जाता है। पुलिस का हॉप और फुल बैंड किराए पर मिलता है। इस किराए में ही बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया है।
13 साल पहले बढ़ा था किराया ...
पुलिस बैंड का किराया करीब 13 साल पहले बढ़ाया गया था। पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर बैंड की दरें करीब ढाई गुना तक बढ़ाई गई थी। उस दौरान राज्यपाल की स्वीकृति के बाद नियमों में संशोधन कर 15 फरवरी 2005 को बैंड किराए में संशोधन किया गया था।
यह है दरें बढ़ाने का प्रस्ताव...
ब्रॉस बैंड की दरें
स्थान
जयपुर
समय वर्तमान दरें प्रस्तावित दरें
फुल हाफ फुल हाफ
1 घंटा 7500 5000 12000 8000
2 घंटा 10000 7000 16000 10000
3 घंटा 13500 10000 20000 12000
समय वर्तमान दरें प्रस्तावित दरें
फुल हाफ फुल हाफ
1 घंटा 5000 3000 8000 5000
2 घंटा 7000 5000 10000 70000
3 घंटा 8000 6000 12000 9000
..............................................................
झुंझुनूं, दौसा, स.माधोपुर, नागौर,बारां, राजसमंद
सिरोही, धौलपुर, टोंक
समय वर्तमान दरें प्रस्तावित दरें
फुल हाफ फुल हाफ
1 घंटा 3000 — 6000 -
2 घंटा 5000 — 8000 —
3 घंटा 7500 — 10000 —
...........................................................
पाइप बैंड
श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़,अजमेर
समय वर्तमान दरें प्रस्तावित दरें
फुल हाफ फुल हाफ
1 घंटा 2000 1200 5000 3000
2 घंटा 3000 2000 7500 5000
3 घंटा 4500 3500 10000 7000
...................................................
टोंक, अलवर, करौली, बूंदी, झालावाड़, जैसलमेर
डूंगरपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, खैरवाड़ा
समय वर्तमान दरें प्रस्तावित दरें
फुल हाफ फुल हाफ
1 घंटा 1500 — 4000 —
2 घंटा 2500 — 6000 —
3 घंटा 4000 — 8000 —
Published on:
27 Mar 2018 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
