
भूखण्ड की नीलामी में बोली लगाते बोलीदाता।
कोटपूतली। नगर परिषद के पुराने कार्यालय भवन के भूखण्ड की बुधवार को खुली नीलामी में अंतिम बोली 4 लाख 42 हजार 001 रुपए प्रति वर्ग मीटर की रही। भूखण्ड की कीमत प्रति वर्ग मीटर के अनुसार जयपुर के एमआईरोड़ से भी अधिक है। जयपुर के एमआई रोड की व्यावसायिक डीएलसी की दर 2 लाख 28 हजार 479 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। कोटपूतली के नए जिले की ओर कदम बढ़ने का भी बोली पर असर नजर आया है। परिषद की आरक्षित दर 37 हजार 940 रुपए प्रति मीटर थी। अन्तिम बोली मुकेश सराधना की रही है। अन्तिम बोली के अनुसार भूखण्ड की कुल कीमत 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रुपए होगी। दूसरे नम्बर की बोली 4 लाख 42 हजार रुपए की विक्रम यादव की रही और इससे पहले की तीसरी बोली 4 लाख 35 हजार रुपए की मदनलाल गुप्ता की रही। ऐसे में जमीन 940.8 वर्ग मीटर है। नीलामी में 26 बोली दाताओं ने हिस्सा लिया।
शुरू के एक घण्टे में रहा उत्साह
परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीना ने बताया कि दोपहर को आरक्षित दर पर बोली शुरू हुई। सभी बोलीदाताओं को टोकन वितरित किए गए। बोलीदाताओं में शुरू के एक घण्टे में उत्साह रहा और सभी बोलीदाताओं ने बोली लगाई। इसके बाद दोपहर एक बजे 4 लाख 35 हजार हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर पर बोली पहुंचकर रूक गई। इसके बाद शाम फिर से दो बोलीदाताओं ने इसमें बढ़ोतरी की और 4 लाख 42 हजार 001 रुपए प्रति वर्गमीटर में नीलामी की घोषणा हुई। इस मौके पर नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, तहसीलदार अभिषेक सिंह, आयुक्त फतेहसिंह मीना, दुर्गा प्रसाद सैनी, एक्सईएन दीपक मीणा, एईएन अनिल जोनवाल व शिवम टेलर आदि मौजूद रहे।
2017 में नए भवन में हुआ स्थानांतरित
नगरपालिका का पुराना कार्यालय भवन अग्रसेन तिराहे पर प्राइम लोकेेशन पर है। पुराना कार्यालय वर्ष 2017 में बस स्टैण्ड के पास नए भवन में स्थानांतरित हो गया था। नगरपालिका इसी वर्ष नगर परिषद में क्रमोन्नत हो गई थी। परिषद के नए भवन में पुराने भवन की खुली बोली लगाई जा रही है। पुराने भवन में वर्ष 1954 से वर्ष 2017 तक प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका बोर्ड अध्यक्षों ने शहर के विकास के लिए कार्य किया था।
Published on:
15 Dec 2022 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
