6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 8 जिलों में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू, किसानों को लेकर सीएम भजनलाल ने कही ये बड़ी बात

PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजनाएं खेती को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाएंगी।

2 min read
Google source verification
cm-bhajanlal-3
Play video

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: सोशल

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजनाएं खेती को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाएंगी। परंपरागत खेती आज के दौर में किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है। मुख्यमंत्री शनिवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस दूरदर्शी पहल से किसान भाई-बहन अब केवल पारंपरिक खेती तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक तरीकों और बाजार से बेहतर जुड़ाव के माध्यम से समृद्धि और प्रगति का नया अध्याय रचेंगे।

योजना में प्रदेश के 8 जिले शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत देश के 100 जिलों को चुना गया है। राजस्थान के आठ जिले बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, जालोर और चूरू को इस योजना में शामिल किया गया हैं।

पूर्व सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रखा था, लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है। हम हर पंचायत पर कॉपरेटिव सोसायटी बनाने जा रहे हैं।

बीमा कंपनी किसानों को कर रही परेशान : किरोड़ी लाल

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने मुख्यमंत्री से बीमा कंपनियों की शिकायत करते हुए कहा कि फसल बीमा की शिकायतें बहुत आ रही हैं। बीमा कंपनी ने परेशान कर रखा है। समय पर बीमा क्लेम नहीं मिलता, किसान चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना और आपदा राहत कोष से मदद की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग