1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम किसान की 20वीं किस्त का इतने बजे आएगा पैसा, राजस्थान के 70 लाख से अधिक किसानों के बजने वाले हैं मोबाइल फोन

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि आने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त है। पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Aug 01, 2025

PM Kisan 21st installment

पीएम किसान में किसानों की संख्या लगातार कम हुई है। (फोटो सोर्स -पत्रिका)

जयपुर। पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होने में सिर्फ अब एक दिन का वक्त बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को 11 बजे वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने वाले हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजस्थान के 70 लाख से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। देश के करोड़ो किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है।

दरअसल, किसान सम्मान निधि की राशि पिछले साल जून महीने में जारी हुई थी, ऐसे में पूरे देश के किसानों को उम्मीद थी कि इस बार भी जून महीने में सम्मान निधि की राशि जारी होगी। लेकिन इस बार किसान सम्मान निधि 2 महीने बाद कल यानी 2 अगस्त को पीएम मोदी जारी करने वाले हैं। किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करने पर किसानों के मोबाइल फोन में मैसेज भेजकर जानकारी दी जाती है।

कृषि मंत्री ने दी 20वीं किस्त जारी होने की जानकारी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के सेवापुरी इलाके में स्थित बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ से ऊपर के पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी 11 बजे किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

राजस्थान में 75 लाख किसान रजिस्टर्ड

पूरे देश में किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का करोड़ों किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। पूरे देश में इस योजना के तहत करीब 10 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। वहीं राजस्थान में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 75 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि जारी हुई है।

KYC की वजह से किसानों की रुक सकती है 20वीं किस्त

हालांकि, इस बार जानकारों का मानना है कि भारी संख्या गलत तरीके से सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान इस योजना से बाहर हो जाएंगे। पीएम किसान योजना के लिए सरकार ने इस बार KYC कराई है, जिसमें भारी संख्या किसान अपनी केवाईसी पूरी नहीं कर पाए हैं। पीएम किसान योजना के लिए अब जमीन का किसान कार्ड से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।