
एमपी के किसानों का गेहूं-धान नहीं खरीदेगी राज्य सरकार
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश समेत राजस्थान के किसानों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने आमजन को राहत देते हुए कई उत्पादों पर जीएसटी में कटौती की है, जिसका फायदा देशवासियों को 22 सितंबर 2025 से मिलने लगेगा। इसके बाद किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आने की उम्मीद जताई जा रही है।
बताते चलें, भारत की आधी से अधिक आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें खेती-किसानी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में सबसे अहम है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है। इससे किसान बीज, खाद, कीटनाशक या अन्य छोटी-मोटी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
सरकार अब तक पीएम किसान योजना की कुल 20 किस्तें जारी कर चुकी है। हाल ही में 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इसे किसानों को समर्पित किया था। इस किस्त के जरिए लाखों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिला।
अब किसानों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि 21वीं किस्त कब आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार दिवाली से पहले यानी अक्तूबर 2025 में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है। सरकार की कोशिश है कि त्योहार से पहले किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाए, ताकि वे खरीदी और खेती के कामों में इसका उपयोग कर सकें।
राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि में 80 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। 20वीं किस्त के तहत 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी।
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और यह जानना चाहते हैं कि अगली किस्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो स्टेटस चेक करने का आसान तरीका है।
1- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2- होम पेज पर Know Your Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
4- इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें।
5- आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप अपनी किस्त का पूरा स्टेटस देख पाएंगे।
Updated on:
10 Sept 2025 08:28 am
Published on:
09 Sept 2025 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
