21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के बाइडन कपल को दिए गिफ्ट में है राजस्थान का ये स्पेशल कनेक्शन, जानकर होगा गर्व

पीएम मोदी के जिल बाइडन को दिए गिफ्ट में है राजस्थान का ये स्पेशल कनेक्शन, जानकर होगा गर्व  

2 min read
Google source verification
1.jpeg

जयपुर/वाशिंगटन।

अमरीका के राजकीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को प्राइवेट डिनर होस्ट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ गिफ्ट एक्सचेंज किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को एक 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट में दिया तो वहीं प्रेसिडेंट जो बाइडन को विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया। इसे जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार ने हाथ से बनाया है। ये डब्बा मैसूर के चंदन की लकड़ी से बनाया गया है। इस बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है।

जानकारी के अनुसार इस मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार ने हाथों से बनाया है। बॉक्स में एक दीया (तेल का दीपक) भी है। बॉक्स में राजस्थान के कारिगरों की ओर से बनाए 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का और 99.5% शुद्ध चांदी का सिक्का भी शामिल हैं।

भारतीय संस्कृति की दिखती है झलक पीएम मोदी ने इस डिब्बे में बाइडेन को 10 चांदी के डिब्बे भी दिए हैं। इसके अलावा बॉक्स में दस दान राशियां हैं। गौदान (गाय का दान) के लिए गाय की जगह चांदी का नारियल है, भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि की जगह पर मैसूर कर्नाटक से लाया गया चंदन का सुगंधित टुकड़ा है। तिलदान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने एक खास बॉक्स में पंजाब का घी, झारखण्ड का हाथ से बुना तसर रेशम का कपड़ा, उत्तराखंड का लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र का गुड़ भी दिया।

फर्स्ट कपल ऑफ अमरीका ने भी पीएम मोदी को दिया गिफ्ट

1937 में डब्ल्यूबी यीट्स ने पुरोहित स्वामी के साथ सह-लेखन में भारतीय उपनिषदों का एक अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित किया था। दोनों लेखकों के बीच अनुवाद और सहयोग 1930 के दशक में हुआ। इसे यीट्स के अंतिम और सबसे बेहतरीन कार्यों में से एक है। बाइडन और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी को लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' के पहले संस्करण की एक प्रति गिफ्ट के दौर पर दी।