6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने राजस्थान को दिया तोहफा, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जानें किराया

PM Modi Gave a Gift to Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ 8 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई। इस ट्रेन से उदयपुर, जयपुर और अजमेर की जनता को लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification
vande_bharat_train.jpg

Vande Bharat Train

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ 8 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंड़ी दिखाई। इस ट्रेन से उदयपुर, जयपुर और अजमेर की जनता को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी हैं। जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इस वक्त देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कुल संख्या 34 हो गई है। आने जाने वाली ट्रेनों को गिन लेंगे तो कुल 68 ट्रेनें इस वक्त पटरी पर दौड़ रहीं हैं। उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयरकार का किराया 850 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1800 रुपए तय है। कैटरिंग सुविधा लेंगे तो किराया कुछ बढ़ जाएगा।

ट्रेन का टाइम टेबल जानें

गाड़ी संख्या 20979 उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-बीकानेर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया स्वागत, किया बड़ा ऐलान

उदयपुर-जयपुर ट्रेन का रूट जानें

ट्रेन उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर सहित राज्‍य के पांच जिलों से होकर गुजरेगी। रास्‍ते में किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें - उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन शुरू, इसकी खासियतें हैं कमाल की