31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM की यात्रा : पीएम मोदी की जयपुर यात्रा को लेकर मंत्री से लेकर अफसर तक हुए अलर्ट! जारी किए ये निर्देश

PM की यात्रा : पीएम मोदी की जयपुर यात्रा को लेकर मंत्री से लेकर अफसर तक हुए अलर्ट! जारी किए ये निर्देश  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jul 03, 2018

जयपुर ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी शनिवार 7 जुलाई को प्रस्तावित यात्रा को लेकर राजधानी में जोरो शोरों से तैयारियां चल रही है। इसी बीच तैयारियों के सिलसिले में मंत्री से लेकर अफसर तक अलर्ट मोड़ में हैं। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरूण चतुर्वेदी ने मंगलवार को अमरूदों के बाग में जनसभा स्थल का दौरा किया।

उन्होंने मौके पर जयपुर जिला प्रशासन पुलिस, जयपुर नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए जनसभा स्थल पर आमजन व लाभार्थियों के लिए माकूल व्यवस्थाएं करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।


मंत्री से लेकर अफसर तक रहे अलर्ट

मंत्री ने सभा स्थल में दौरे के दौरान सभा में आने वाले लोगों के लिए बैठने, छाया, पानी, सुरक्षा एवं परिवहन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सभी मंत्री नेता कार्यकर्ता अलर्ट रहे।

सभा स्थल के दौरे पर राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण, विधायक अशोक परनामी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास पीके गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, संभागीय आयुक्त टी. रविकांत, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण वैभव गालरिया, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डॉ. राजेश शर्मा, जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, नगर निगम आयुक्त रवि जैन, पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि राजस्थान के जयपुर में 7 जुलाई को होने का रहे मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर राजस्थान सरकार किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने चाहती है। इसी के चलते सरकार के मंत्री और अफसर खुद जाकर हर उस जगह का दौरा कर रहे हैं जहां से मोदी सभा के लिए जाएंगे।

READ : राजस्थान में भारत वाहिनी के सम्मेलन में घनश्याम तिवाड़ी ने किया तीसरे मोर्चे का ऐलान, सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी