
जयपुर : भाजपा जयपुर शहर कार्यसमिति की बैठक जवाहर नगर स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। पहले सत्र में पार्टी के शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे और तैयारियों को लेकर चर्चा की।
भाजपा ने 9 वर्ष में देश में इतना परिवर्तन किया
साथ ही मंडल और वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई। वहीं दूसरे सत्र में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की। चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा ने 9 वर्ष में देश में इतना परिवर्तन किया है कि व्यक्ति के विचार सकारात्मकता की ओर बढ़ रहे हैं।
30 मई से 30 जून तक होंगे कार्यक्रम
तीसरे सत्र में जयपुर शहर प्रभारी नारायण पंचारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल के तहत 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। जिला मीडिया प्रभारी सुमित श्रीमाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, विधायक नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी आदि मौजूद थे।
Published on:
29 May 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
