
[MORE_ADVERTISE1]
pm modi Rajasthan Visit LIVE Updates : प्रदेश में चुनावी वर्ष के दौरान कांग्रेस-भाजपा जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के प्रयासों को रफ़्तार देना शुरू कर दिया है। गहलोत सरकार जहां बड़े पैमाने पर 'महंगाई राहत कैंप' के ज़रिए जनता तक पहुंच बढ़ा रही है, वहीं भाजपा शासित केंद्र सरकार भी प्रदेश को भर-भर के सौगातें देने में जुटी दिख रही है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हज़ारों-करोड़ की परियोजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान दौरे की Latest Udates ( PM Modi Rajasthan Visit LIVE Updates )
- PM मोदी पहुंचे राजस्थान, उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से भरी नाथद्वारा के लिए उड़ान
- नाथद्वारा में राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की प्रधानमंत्री की अगवानी
- प्रधानमंत्री का रोड शो, भव्य स्वागत में गूंजे मोदी-मोदी के नारे
- रोड शो में पीएम पर लोगों ने की फूलों की बारिश
- पीएम मोदी पहुंचे नाथद्वारा, मंदिर में किये प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन-पूजन
- नाथद्वारा के ही दामोदर स्टेडियम पहुंचेंगे जहां करीब 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
करीब 5 घंटे का रहेगा प्रवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे की शुरुआत प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में 'देव दर्शन' से करेंगे। यहां श्रीनाथजी के दर्शन-पूजन करने के बाद वे नाथद्वारा में ही रोड शो के ज़रिए जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नाथद्वारा के ही दामोदर स्टेडियम पहुंचेंगे जहां करीब 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नाथद्वारा के बाद प्रधानमंत्री बाद आबू रोड पहुंचेंगे जहां वे मानपुर हवाई पट्टी मैदान पर दोपहर ढाई बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का इस बार का राजस्थान प्रवास करीब 5 घंटे का रहेगा।
'फिर लौटके आने' का पूरा करेंगे वादा
प्रधानमंत्री इससे पहले 30 सितम्बर को आबूरोड की मानपुर हवाई पट्टी आए थे। तब उनके इंतजार में वहां काफी भीड़ भी उमड़ी, लेकिन उन्हें सभा स्थल तक पहुंचने में रात के 10 बज गए थे। इस कारण उन्होंने बिना माइक के आबू रोड की जनता से सिर्फ इतना कहा था कि 'मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून का पालन करना चाहिए, इसलिए मैं सबसे क्षमा मांगता हूं। मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपके प्यार को ब्याज सहित चुकता करूंगा।' ऐसे में अब 221 दिन पहले आबू रोड की जनता से 'फिर लौटकर आने' का वादा प्रधानमंत्री पूरा करने जा रहे हैं।
सीएम गहलोत से होगा आमना-सामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज एक बार फिर आमना-सामना होगा। दोनों नेता नाथद्वारा में एक-दूसरे के सामने टकराएंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री गहलोत प्रधानमंत्री के नाथद्वारा में हो रहे विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर प्रोटोकॉल निभाएंगे। सभी की नज़रें एक मंच पर मौजूद रहे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन पर रहेंगी।
दोनों नेताओं का आमना-सामना इससे पहले वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ था। तब प्रधानमंत्री ने तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान भारतीय रेलवे में भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगाए थे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री के आरोपों की निंदा करते हुए उनपर पलटवार किया था।
आबूरोड में जुटी भाजपा, कार्यकर्ताओं में उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपाइयों में जोश और उत्साह चरम पर है। अपने नेता की एक झलक पाने और उन्हें सुनने के लिए प्रदेश के विभिन्न कोनों से पार्टी कार्यकर्ता आबूरोड पहुंचे हुए हैं। प्रदेश भाजपा के तमाम सीनियर नेता भी आबूरोड पर कैंप किए हुए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा विधायक और संगठन के शीर्ष पदाधिकारी मौजूदगी दर्ज कर रहे हैं।
Updated on:
10 May 2023 11:37 am
Published on:
10 May 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
