
PM Modi Sabha
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद आज लोगों को राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लोग परेशान थे। कठपुतली नगर व आसपास के लोगों को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चलते पाबंद कर रखा था, जिससे वे लोग परेशान थे। आज करीब 4 से 5 दिन बाद वहां का माहौल सामान्य हुआ है।
मोदी की सभा के लिए लगाए गए पंडाल भी उतारना शुरू हो गया है। मैदान में करीब 6 जेसीबी की मदद से उसे उतारा जा रहा है, जिसमें करीब 1 दिन और लगेगा।
क्षेत्र के लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से उन्हें आस थी कि मोदी की सभा होगी तो उन्हे रोजगार मिलेगा, लेकिन यहां तो उल्टा ही हुआ लोगों का पिछले कई दिन से रोजगार ही छिन गया।
लोगों ने मोदी के प्रति जताई नाराजगी
कई ठेले वालों ने बताया कि उन्हें तो रोज कमाने के बाद ही शाम को दाल रोटी का जुगाड़ होता है, पिछले कई दिन रोजगार नहीं था, तो घर में रोटी के भी लाले पड़ गए। लोगों ने कहा की मोदी की सभा से उन्हें फायदा तो कुछ नहीं हुआ नुकसान जरूर हुआ। लोगों ने मोदी के प्रति नाराजगी व्यक्त की। थड़ी—ठेले वालों का कहना था कि वे रविवार को हमेशा अवकाश रखते हैं, लेकिन इस बार दुकान खोली, ठेले लगाए। जिससे दो जून की रोटी का कोई जुगाड़ हो सके।
छोड़ गए पानी की थैली के कटटे
सभा के बाद कार्यकर्ता लोगों के लिए पानी की थैली के भरे हुए कटटे भी सभा स्थल पर ही छोड़ गए, इनसे कठपुतली नगर के बच्चे खेलते नजर आए। कठपुतली नगर के बच्चे इन कटटों को उठाकर अपने घर ले गए। इनमें पानी की भरी हुई थैलियां रखी थी।
Published on:
08 Jul 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
