केंद्र और राज्य सरकार राजस्थान में विकास लाने में सफल हुई। हर गरीब को घर मिल गया, वो भी घर की मुखिया महिला के नाम, उसमें नल मिल गया, नल में जल मिल गया, बिजली से घर रोशन हो गया और चूल्हे का धुंआ गैस कनेक्शन से खत्म हो गया। राज्य की महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं मिल गई, इससे ज्यादा क्या चाहिए। यह सब बातें हम नहीं देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कह रहे हैं। शायद मुखिया जी जमीनी हकीकत से दूर हैं। पत्रिका टीवी ने जब महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की पड़ताल की तो सामने आया कि महिलाओं का समर अभी शेष है।