
भवनेश गुप्ता
rajasthan politics प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में इलेक्शन एक्सप्रेस को गति के लिए सोमवार को मेवाड़ आए। चित्तौडगढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन के बाद आयोजित सभा में मोदी ने दो स्पष्ट संदेश दे दिए। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए गारंटी दे दी कि भाजपा सरकार बनने पर मौजूदा कांग्रेस सरकार की जनहित योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें और बेहतर बनाकर लागू रखा जाएगा। दूसरी ओर चुनाव में पार्टी का चेहरा कमल का फूल ही होगा और हमारा हर उम्मीदवार भी कमल का फूल होगा।
मोदी ने कहा कि गहलोत ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। तभी तो उन्होंने कह दिया कि भाजपा सत्ता में आए तो कांग्रेस की योजनाओं को बंद नहीं करे। मोदी यहीं रुके, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गुंदागर्दी जैसे मामलों पर गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। इससे पहले उन्होंने 7200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मेवाड़ की 26 सीटों को भी साधते नजर आए।
गहलोत पर निशाना..बेटा, नेता, कुर्सी
1. बेटा: गहलोत अपने बेटे को बचाने और दूसरे के बेटे को उखाड़ने में लगे रहे। हम इस मामले में तह तक जाएंगे।
2. नेता: लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस में सहमति रही। यहां अपराधी, दंगाई, भ्रष्टाचारी और कांग्रेस नेता खुद को सरकार मानकर बैठा है।
3. कुर्सी: गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही।
कर गए वादा
भाजपा आएगी तो गुंदागर्दी, दंगे, पत्थरबाजी रुकवाएगी
भाजपा आएगी तो महिला सुरक्षा, रोजगार, समृदृधी लाएगी
इनका करेंगे इलाज
1. पेपर लीक माफिया का पाताल में भी हिसाब होगा: हम तो खदान माफिया सुनते थे, लेकिन यहां पेपर लीक माफिया पनप गए हैं। मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का हिसाब पाताल में भी होगा।
2. जिन्होंने पैसा लूटा: जिन्होंने पैसा लूटा, भ्रष्टाचार किया, गरीबों को परेशान किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। ये लोग मोदी को चाहे जितना गाली दे दे, करप्शन पर तह तक जाएगी।
3. राजस्थान को बदनाम किया: मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी की बात आती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। महिला, दलित अत्याचार मामले में एक्शन होगा।
4. बेटियाें पर अत्याचार: यहां बेटियों से अन्याय की परंपरा बना दी गई है। बाड़मेर, जमवारामगढ़, भीलवाड़ा में हुए हत्याकांड इसके उदाहरण हैं।
फ़ोकस में जोशी और कमल का फूल... सियासी मायने
1. सी. पी. जोशी को हेलीपेड से मंदिर तक कार में लाए: पीएम मोदी हेलीपेड से अपनी गाड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी को अपने साथ बैठाकर सांवलिया सेठ मंदिर तक लाए। इसके जरिए उन नेताओं को संदेश जो संगठन और संगठन प्रमुख से खुद को बड़ा समझ रहे हैं। संभवतया पहली बार है जब राजस्थान में किसी नेता के साथ ऐसा हुआ है।
2. कमल का फूल ही उम्मीदवार : जयपुर में दादिया के बाद यहां बिल्कुल साफ कर दिया कि चुनाव में पार्टी का कोई चेहरा नहीं होगा। यानि, चेहरे बनने की होड़ाहोड़ी पर पूर्ण विराम।
3. मेवाड़ की आवाज : यह माना जाता रहा कि मेवाड़ की तरफ से ही जीत का रास्ता तय होता है। हालांकि, पिछले चुनाव में यह मिथक टूट गया, क्योंकि यहां 26 में से 16 सीट भाजपा ने जीती, लेकिन सरकार नहीं बन पाई। चित्तौड़गढ के सांसद सी.पी. जोशी मेवाड और राजस्थान के विकास के हर मुदृदे को संसद में उठाते रहे हैं। अब मेवाड़ की आवाज पूरे राजस्थान में गूंजेगी।
Published on:
03 Oct 2023 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
