6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Samman Nidhi : सीकर में पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपए

PM Kisan 14th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (27 जुलाई) को राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपए की 14वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। राजस्थान के 10 लाख से अधिक किसान को इसका लाभ मिलेगा। वहीं पीएम-किसान की 14वीं किस्त से देश के करीब 8.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा।

2 min read
Google source verification
pm_modi.jpg

PM Kisan Samman Nidhi : राजस्थान में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 27 जुलाई को राजस्थान के शहर सीकर आएंगे। जहां पीएम मोदी सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही किसानों को कई योजनाओं का तोहफा देंगे। आज ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपए की 14वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से राजस्थान के 10 लाख से अधिक किसान को लाभ मिलेगा।

वहीं पीएम-किसान की 14वीं किस्त से देश के करीब 8.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा। राजस्थान सहित देश के सभी लाभान्वित किसानों के बैंक खाते में आज 2000 रुपए की किस्त पहुंच जाएगी। इस योजना के तहत साल में छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें यानि की कुल 6000 रुपए दिए जाते हैं।



1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र करेंगे लांच

इसके अतिरिक्त पीएम मोदी सीकर में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। किसानों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करने के लिए पीएमकेएसके विकसित किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड करेंगे लांच

प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड सल्फर लेपित यूरिया की एक नई किस्म भी लॉन्च करेंगे। सल्फर लेपित यूरिया की शुरुआत से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर हो जाएगी। यह नवोन्मेषी उर्वरक नीम-लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और कुशल है। पौधों में नाइट्रोजन उपयोग दक्षता में सुधार करता है। उर्वरक की खपत कम करता है और फसल की गुणवत्ता बढ़ाता है।

एफपीओ का करेंगे शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान मोदी डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के लिए ओपन नेटवर्क पर 1,500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ करेंगे। ओएनडीसी डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन तक सीधी पहुंच के साथ एफपीओ को सशक्त बनाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स के विकास को उत्प्रेरित करते हुए स्थानीय मूल्य संवर्धन को प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें - PM Kisan Samman Nidhi : खुशखबर, राजस्थान के नागौर के खरनाल में इस डेट को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त