
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे। जिससे राजस्थान के 57 लाख किसानों के चेहरे खिलने वाले है। पीएम मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। वह पहले दिन किसान सम्मान निधि की 20,000 करोड़ रुपए की 17वीं किस्त जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को सर्टिफिकेट देंगे। मोदी विश्वनाथ मंदिर में पूजन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे।
पीएम मोदी के इस फैसले से राजस्थान के 57 लाख किसानों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। पूरे देश में इस फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। पीएम किसान निधि योजना में लगभग 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। 28 फरवरी को केंद्र सरकार ने 16वीं किस्त जारी की थी।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान स्कीम के जरिए देशभर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह पैसे DBT के जरिये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
Published on:
18 Jun 2024 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
