15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले माह 2 बार ‘राजस्थान’ आएंगे PM मोदी, सबसे बड़ी परियोजना का करेंगे उद्घाटन; तैयारियों में जुटी सरकार

राजस्थान में अगले माह दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नहीं दो बार आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में अगले माह दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नहीं दो बार आएंगे। प्रदेश में 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाले 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के उद्घाटन सत्र में पीएम हिस्सा लेंगे। साथ ही भजनलाल सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना ईआरसीपी (ERCP) का शिलान्यास करेंगे। 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार का कार्यकाल को एक वर्ष पूरे होने वाले है।

पीएम ERCP का करेंगे शिलान्यास

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर संभाग और जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस मौके पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित राज्य के सभी वर्गों को कई सौगातें देने जा रही है। इसके साथ ही सरकार जनता को अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी देगी। साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी राजस्थान पहुंचकर ईआरसीपी योजना का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस महीने होंगे सरपंच के चुनाव! निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में चुनाव तैयारी की शुरू

PM 'राइजिंग राजस्थान' का करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा तथा युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध होंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन्वेंस्टमेंट समिट को लेकर अब तक 25 लाख करोड़ रुपए के 7 हजार एमओयू विभागों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। निवेशकों को लेकर नई निवेश प्रोत्साहन नीतियां भी लाई जा रही हैं। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायतों में होंगे सरपंच के चुनाव, अब गांवों में दिखेगा चुनावी रंग


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग