2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंतर-मंतर पर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति खरीदारी भी करेंगे- फ्रांस और भारत के बीच एक करार भी होने की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
जंतर-मंतर पर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे पीएम मोदी

जंतर-मंतर पर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं। यह दौरा कई मायनों में खास होने वाला है। फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में खरीदारी भी करेंगे और आमेर व जंतर-मंतर का भ्रमण भी करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति को ऐसा करवा कर केन्द्र सरकार जयपुर को विश्व के पटल पर बड़े पर्यटक स्थल के रूप में भी स्थापित करेगी।उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी दोनो दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति दोपहर करीब सवा तीन बजे आमेर किला देखने जाएंगे। यहां से वे जंतर-मंतर देखने जाएंगे। जंतर-मंतर पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। इसके बार करीब एक से डेढ किलोमीटर का एक रोड शो होगा। रोड शो के बाद दोनो रामबाग जाएंगे। यहां एक करार होगा। इसके बाद पीएम मोदी की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज दिया जाएगा। रात्रि भोज के बाद गुरूवार रात्रि में ही दोनो का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी का फाइनल कार्यक्रम बुधवार शाम तक बनेगा।

सीएम ने देखी व्यवस्थाएंमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद रहे।