13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मसूद अजहर पर बैन के बाद बोले पीएम मोदी- यह तो बस शुरुआत है, देखिए आगे-आगे होता क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की बुधवार शाम मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान पर विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया।

3 min read
Google source verification
pm narendra modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे। ये होती है दमदार सरकार। ये दम तब आता है जब दिल और दिमाग सिर्फ भारत के लिए सोचता है, सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए सोचता है। पीएम मोदी ने बुधवार शाम मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान पर विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतने बम धमाके हुए, यहां जयपुर में भी लोगों को आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट करके दहला दिया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई सख्ती नहीं दिखाई। कांग्रेस की सरकारों का रवैया देश में आतंकी हमलों के समय कैसा रहा है, वो भी हमें भूलना नहीं चाहिए।

मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये है नया भारत और ये है इस नए भारत की ललकार। आज भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। आगे-आगे देखिए, होता है क्या।

पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व समुदाय भारत के साथ खड़ा रहा, इसके लिए मैं पूरे भारत की तरफ से, हर मानवतावादी की तरफ से विश्व समुदाय का आभार व्यक्त करता हूं। ये सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान की सफलता है। आज भारत के लिए, हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है। मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई राजनीतिक दल ऐसे उत्साह और आत्मविश्वास के माहौल में कृपा करके मिलावट न करे।

पढ़ें भाषण की बड़ी बातें
— ये कर्जमाफी वाला पोस्टर भी कांग्रेस ने 10-15 साल पहले छपवाया था। हर चुनाव से पहले वो ये पोस्टर फिर अलग-अलग राज्यों में चिपका देती है। राजस्थान में भी उसने यही किया।

— झूठ बोलना, फरेब करना मतदाता को गुमराह करना यही कांग्रेस का चरित्र है। वो एक बार चुनाव के समय जो पोस्टर छपवा लेती है, उसे कई दशक चलाती है। 50-60 साल पहले छपे गरीबी हटाओ वाले पोस्टर से आज तक काम चला रहे हैं।

— याद कीजिए, 2014 से पहले देश में क्या चर्चा होती थी। घरों के ड्रॉइंग रूम, किचन में, ऑफिस में और बसों में क्या बातें होती थीं। क्या आप लोग मिलकर ये चर्चा नहीं करते थे कि आये दिन बम धमाके होते हैं, ये बात होती थी कि नहीं?

— लोग कहते थे कि छोटे-छोटे देश कार्रवाई करते हैं, भारत कब जागेगा। ये बात होती थी कि नहीं? ये जो घोटाला हुआ, ये कितने करोड़ का है, इसमें कौन से नेता और उनके बेटा-बेटी कौन-कौन शामिल है। हर साल नया घोटाला क्यों हो रही थी, ये बातें होती थीं या नहीं?

— आज लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि क्यों नहीं हुआ, आज लोग आशा और उम्मीद के साथ कहते हैं कि कब होगा। यानी, उसे पूरा भरोसा है कि होने वाला है

— अबकी बार आपके वोट से विकास का हाईवे बनाने का अवसर है। 2014 में आपके वोट से डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपना खुद का घर मिला। अबकी बार आपके वोट से देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर मिलेगा


— 2014 में आपके वोट से हमारे सशस्त्र बलों को सम्मान मिला, वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा हुआ, रफाल जैसा लड़ाकू विमान मिलना तय हुआ। अबकी बार आपका एक वोट हमारे सशस्त्र बलों को और आधुनिक बनाएगा, आपको वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं का आशीर्वाद दिलाएगा।

— निराशा से आशा की तरफ बढ़ता नया भारत ही हमारी ऊर्जा है और यही हमारी शक्ति का स्रोत है। इस भावना को अपने ही वंश को सर्वोपरि मानने वाले समझ ही नहीं पा रहे हैं। उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि देश चाहता क्या है। इसीलिए वे रोज मोदी को गाली देने बैठ जाते हैं।

— 2014 में आपके वोट से किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित हुई, अबकी बार आपके वोट से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी।