
Khatu Shyamji Stampede Sikar Rajasthan : PM Narendra Modi ने भी सीकर में खाटू श्याम जी में भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर दुःख जताया है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'
दर्शनार्थियों की मौत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी खाटू श्याम जी मंदिर में भगदड़ से तीन दर्शनार्थियों की मौत पर दुख जताया है। गहलोत ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, 'खाटू श्याम जी मंदिर में भगदड़ होने से तीन दर्शनार्थियों की मौत बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
संयम बरतें, निर्देशों का पालन करें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा, 'राजस्थान के खाटू श्याम जी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का बल दें। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।'
बिरला ने श्रद्धालुओं से अपील करते संयम रखने और जल्दबाजी नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें और अधिकारियों के निर्देशों की पालना करें।
अब तक 3 लोगों की मौत
सीकर की खाटू श्याम जी मंदिर में अलसुबह एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की दबने से मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही हुआ। मृतकों में एक महिला की शिनाख्त हरियाणा की हिसार निवासी शांति के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। एकादशी पर मंदिर के पट खुलते ही दर्शनों की होड़ में अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया जिससे भगदड़ मच गई।
Updated on:
08 Aug 2022 10:26 am
Published on:
08 Aug 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
