12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की राह पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री, नारा दिया हम दो-हमारा एक

विश्व जनसंख्या दिवस ( World Population Day ) के तहत हुए कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या पर जताई चिन्ता, कहा अब दो का गया जमाना, चिकित्सा मंत्री ने नारा दिया हम दो-हमारा एक

2 min read
Google source verification
PM Modi

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

विकास जैन / जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने स्वतंत्रता दिवस ( Independce Day ) के मौके पर लाल किले ( Red Fort ) से बढ़ती जनसंख्या ( Population Explosion ) को लेकर चिंता जताते हुए छोटे परिवार को भी देशभक्ति बताया था। उन्होंने जनसंख्या विस्फोट को आने वाली पीढ़ी के लिए संकट बताया था। अब राजस्थान ( Rajasthan ) के चिकित्सा मंत्री ( Health Minister ) रघु शर्मा ( Raghu Sharma ) भी पीएम मोदी की राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने 'हम दो-हमारा एक' संकल्प लेकर जनसंख्या पर नियंत्रण का आह्वान भी किया। शर्मा सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में विश्व जनसंख्या दिवस ( World Population Day ) के तहत परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार ( Family Welfare Incentive Award ) 2018-19 के राज्य स्तरीय वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि यदि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हुआ तो प्राकृतिक संसाधन और सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाएं आमजन के लिए नाकाफी साबित होंगी। उन्होंने कहा कि आमजन परिवार कल्याण से जुड़े साधनों के व्यापक प्रसार में सक्रिय सहयोग कर बढ़ती आबादी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने 'हम दो-हमारा एक' संकल्प लेकर जनसंख्या पर नियंत्रण का आह्वान भी किया। चिकित्सा मंत्री ने अगली पीढ़ी का भविष्य बनाने के लिए इस पीढ़ी को जनसख्ंया नियंत्रण के उपायों को इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया।

शर्मा ने कहा कि प्रजनन दर का आंकड़ा वर्तमान में 2.6 प्रतिशत है। यदि सही मायने में हमें तरक्की पानी है तो यह आंकड़ा 2.1 या इससे कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आबादी नियंत्रण में रहेगी तो आमजन को संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध होने लगेंगे। उन्होंने परिवार कल्याण के कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अशिक्षा, गरीबी और अज्ञानता के क्षेत्र में भी कार्य करने पर जोर दिया।

झालावाड़ प्रथम, जयपुर जिले को कोई पुरस्कार नहीं

राज्य में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले जिले में प्रथम पुरस्कार झालावाड़ को मिला। द्वितीय पुरस्कार बारां, तृतीय कोटा, चतुर्थ प्रतापगढ़, पांचवां श्रीगंगानगर और छठा बूंदी जिले को दिया गया। इस अवसर पर कोटा कलक्टर मुक्तालाल अग्रवाल और बारां कलक्टर इंद्रजीत सिंह राव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। पीपीआईयूसीडी निवेशन में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले जिले दौसा, श्रीगंगानगर और सीकर रहे। राज्य में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली पंचायत समितियों में प्रथम पुरस्कार प्रधान खानपुर, झालावाड़, द्वितीय पुरस्कार प्रधान बहरोड़ और तीसरा पुरस्कार प्रधान अरनोद, प्रतापगढ़, चतुर्थ पुरस्कार प्रधान केकड़ी अजमेर, पंचम पुरस्कार प्रधान किशनगंज, बारां और छठा पुरस्कार प्रधान सांगोद, कोटा को दिया गया। जयपुर में चिकित्सा क्षेत्र के दोनों जिलों प्रथम व द्वितीय को जनसंख्या नियंत्रण में कोई पुरस्कार नहीं मिला।