
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान की धरा से गरजे। चूरू लोकसभा सीट पर हुई जनसभा में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में वोट अपील की, साथ ही 'विरोधी' इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया। वहीं प्रधानमंत्री ने चूरू की इस एक सभा के ज़रिये तीन लोकसभा सीटों चूरू, सीकर और झुंझुनूं को साधा।
'कुदरत का साथ, हवा के रुख का इशारा'
गर्मी और धूप ने भी हिम्मत की परीक्षा लेना शुरू कर दिया है, लेकिन आज मौसम ठीक है। जब कुदरत साथ देती हैं, तो इशारा भी करती है कि हवा का रुख किस तरफ है।
'दशक के काम 10 वर्षों में पूरे'
पीएम मोदी की ज्योति मिर्धा के सपोर्ट में रैली पर बड़ा अपडेट, आखिरकार हुआ ये फैसला!
[typography_font:14pt]कस्वां का टिकट कटने से बनी हॉट सीट
[typography_font:14pt;" >लोकसभा चुनाव में चूरू प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार पैरालंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया पर दांव खेला है। जिससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम कर भाजपा को चुनौती दी है। ऐसे में जातिगत समीकरणों में उलझा ये चुनाव काफी कड़ा हो गया है।
'कांग्रेस ने किया आस्था का अपमान'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मन रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अब जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो ये सब एक हो गए हैं। मैं कहता हूं - भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं - भ्रष्टाचारी बचाओ।'
Updated on:
05 Apr 2024 12:57 pm
Published on:
05 Apr 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
