scriptPM Modi LIVE : राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी, ‘हताशा-निराशा मोदी के पास नहीं फटकती’, जानें भाषण की बड़ी बातें | PM Narendra Modi Rajasthan Churu Lok Sabha Seat Visit BJP Devendra Jha | Patrika News
जयपुर

PM Modi LIVE : राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी, ‘हताशा-निराशा मोदी के पास नहीं फटकती’, जानें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi Churu Lok Sabha Seat Visit : प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में वोट अपील की, साथ ही ‘विरोधी’ इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया।
 

जयपुरApr 05, 2024 / 12:57 pm

Nakul Devarshi

PM Narendra Modi Rajasthan Churu Lok Sabha Seat Visit BJP Devendra Jhajharia Versus Congress Rahul Kaswan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान की धरा से गरजे। चूरू लोकसभा सीट पर हुई जनसभा में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में वोट अपील की, साथ ही ‘विरोधी’ इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया। वहीं प्रधानमंत्री ने चूरू की इस एक सभा के ज़रिये तीन लोकसभा सीटों चूरू, सीकर और झुंझुनूं को साधा।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की ज्योति मिर्धा के सपोर्ट में रैली पर बड़ा अपडेट, आखिरकार हुआ ये फैसला!



कस्वां का टिकट कटने से बनी हॉट सीट
2019 भाषण के शब्दों को दोहराया
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा जो कहती है, वो जरूर करती है। दूसरी पार्टियों की तरह भाजपा केवल घोषणा पत्र नहीं जारी करती, हम संकल्प पत्र लेकर आते हैं। 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो चुका है। तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इससे पहले मैं 26 फरवरी, 2019 में चूरू आया था, तो उसी समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। हमने आतंकियों को सबक सिखाया था। तब मैंने चूरू की धरती पर जो शब्द कहे थे, वो मैं आज फिर दोहराता हूं। तब मैंने कहा था – सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

‘पहले जवानों के हाथ बंधे थे’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सेना का अपमान, देश का विभाजन, ये कांग्रेस की पहचान है। जब तक INDI अलायंस के लोग सत्ता में रहे, उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। दुश्मन हमला करके चला जाता था। ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे।हमारे जवान ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की मांग करते थे।कांग्रेस ने इसे भी कभी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का अधिकार दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।’

[typography_font:14pt;” >‘कांग्रेस ने किया आस्था का अपमान’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मन रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो ये सब एक हो गए हैं। मैं कहता हूं – भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं – भ्रष्टाचारी बचाओ।’

 

https://youtu.be/vla7aWUleLA

Home / Jaipur / PM Modi LIVE : राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी, ‘हताशा-निराशा मोदी के पास नहीं फटकती’, जानें भाषण की बड़ी बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो