27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : पीएम मोदी आज भरेंगे ‘चुनावी हुंकार’, जानें जयपुर दौरे से जुड़ी 8 बड़ी बातें

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी जयपुर के सांगानेर के दादिया ग्राम में दोपहर 2 बजे परिवर्तन यात्राओं के मुख्य समापन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। आज का दौरा और चुनावी सभा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

3 min read
Google source verification
PM Narendra Modi Rajasthan Jaipur Visit amidst Assembly Election 2023

जयपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी जयपुर से 'चुनावी हुंकार' भरेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का आज का दौरा और चुनावी सभा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे यहां भाजपा की चार अलग-अलग परिवर्तन यात्राओं के सांगानेर के दादिया ग्राम में दोपहर 2 बजे होने वाले मुख्य समापन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

एक साल में लग रहा 9वां दौरा
राजस्थान में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार भाजपा किसी स्थानीय नेता को चुनावी चेहरा घोषित नहीं करके प्रधानमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव मैदान में उतर रही है। इसका अंदाज़ा प्रधानमंत्री के समय-समय पर राजस्थान में लग रहे दौरों से भी दिख रहा है। प्रधानमंत्री का आज का दौरा पिछले 12 महीने के दरम्यान 9वां दौरा होगा।

प्रधानमंत्री इससे पहले 30 सितंबर 2022 को आबू रोड सिरोही में, 1 नवंबर 2022 को मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा में, 8 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा में, 12 फरवरी 2023 को दौसा में, 10 मई 2023 को नाथद्वारा और आबू रोड में, 31 मई 2023 को अजमेर में, 8 जुलाई 2023 को बीकानेर में और 27 जुलाई 2023 को सीकर दौरा करके सभा को संबोधित कर चुके हैं।

महिला आरक्षण बिल का लेंगे 'माइलेज' !
प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा ऐसे समय में लग रहा है जब हालिया ही में संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के भाषण में इस बिल का ज़िक्र भी होगा और इसे लेकर विरोधियों द्वारा उठाये जा रहे सवालों के जवाब भी होंगे।

वहीं 'नारी शक्ति वंदन' बिल पास होने का असर यहां सभा स्थल पर भी दिखाई देगा। जानकारी के अनुसार सभा स्थल की व्यवस्था की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। महिला आरक्षण बिल पास होने के उपलक्ष्य में यहां नारी शक्ति वंदन भी होगा। पार्टी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से बड़ी संख्या में महिलाओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।

'मेगा इवेंट' होगा पीएम मोदी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अलग-अलग दिशाओं की 'परिवर्तन यात्राओं' के मुख्य समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं आज ही जनसंघ संस्थापक पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती भी है। ऐसे में भाजपा ने प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम को 'मेगा इवेंट' बनाने पर पूरा ज़ोर लगा दिया है।

पहले जाएंगे धानक्या
प्रधानमंत्री मोदी सांगानेर के दादिया में आयोजित सभा से पहले धानक्या स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक स्थल जाएंगे। यहां पं. उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी देखेंगे और इसके बाद सभास्थल पहुंचेंगे।

भगवा रंग का स्पेशल वाहन
प्रधानमंत्री यहां सभा स्थल के नज़दीक हेलीपेड पर उतरकर यहां से मंच तक भगवा रंग में रंगी एक विशेष खुले वाहन में सवार होंगे और करीब 700 मीटर की दूरी तय कर मंच पर पहुंचेंगे। मुख्य पांडाल में से जनता के बीच होकर गुजरेंगे और यहां दोनों तरफ खड़ी महिलाएं मोदी पर पुष्प वर्षा करेंगी।

सभा स्थल पर देंगे करीब एक घंटा
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा धानक्या के लिए रवाना होंगे। धानक्या में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, उसके बाद सभा स्थल पहुंचकर करीब एक घंटा यहां रहेंगे। सभा स्थल से शाम सवा 4 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 4:40 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। धनक्या कार्यक्रम स्थल से लेकर दादिया जनसभा स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं। जानकारी के अनुसार पीएम सुरक्षा के लिए करीब 7 हज़ार पुलिस कर्मियों का जप्त तैनात किया गया है। करीब 25 आईपीएस, 200 आरपीएस, 250 से ज़्यादा पुलिस निरीक्षक भी स्पेशल ड्यूटी पर हैं। सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए चप्पे-चप्पे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव
पीएम विज़िट के दौरान शहर में कहीं जाम की स्थिति ना बने इसके लिए यातायात पुलिस ने भी रूट डाइवर्जन सहित कई अन्य विशेषण इंतजाम किए हैं। वाटिका रोड अंडरपास के दोनों तरफ बने जयपुर रिंग रोड पर चढ़ने और उतरने वाले स्थान से लेकर कार्यक्रम स्थल की तरफ प्रथम अंडरपास तक सर्विस रोड नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगा। इसी तरह प्रथम अंडरपास से चतुर्थ अंडरपास तक कार्यक्रम स्थल की तरफ रिंग रोड के नीचे बनी सर्विस रोड और समानांतर सड़क नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगी। धानक्या गांव में कार्यक्रम के दौरान हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक मुख्य मार्ग पर नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगा। यातायात के अत्यधिक दबाव होने पर कार्यक्रम स्थल के पास मुख्य मार्गों पर चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग पर पार्क कर सकेंगे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग