21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सीकर, यहां देखें LIVE Telecast

PM Narendra Modi Rajasthan Visit amidst Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनावी वर्ष में 6ठी बार प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा आज, सीकर की धरा से देश-प्रदेश को देंगे कई सौगातें

2 min read
Google source verification
pm_modi_bikaner_visit_1.jpg

File Photo

जयपुर।

प्रदेश से लेकर नई दिल्ली की संसद तक गहलोत सरकार की 'लाल डायरी' पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे ने इस गर्माहट को और ज़्यादा बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री यहां सीकर में आयोजित जनसभा से करीब 1.25 लाख 'पीएम किसान समृद्धि केंद्र' राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही पीएम-किसान सम्मान निधि' किस्त भी जारी करने जा रहे हैं। साथ ही वे प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री सीकर पहुँच गए।

'पीएम किसान समृद्धि केंद्र' राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 11:15 बजे सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे यहां करीब 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही यूरिया की नई और उन्नत किस्म 'यूरिया गोल्ड' भी लॉन्च करेंगे। सल्फर से लेपित यह यूरिया नीम से लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और कुशल बताई जा रही है। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का भी शुभारंभ करेंगे।

पीएम-किसान सम्मान निधि' किस्त करेंगे जारी
प्रधानमंत्री सीकर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 17 हज़ार करोड़ रुपये की 14वीं किस्त जारी करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम सीकर से पहले 28 जुलाई को नागौर में होना प्रस्तावित था। लेकिन प्रधानमंत्री की अति व्यस्तता का हवाला देते हुए पीएमओ ने राजस्थान दौरे में संशोधन किया। समय और स्थान में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री का पूर्व घोषित नागौर कार्यक्रम स्थगित किया गया और एक दिन पहले 27 जुलाई को सीकर दौरा घोषित हुआ।

राजस्थान को देंगे ये सौगातें
प्रधानमंत्री इस बार के दौरे में भी राजस्थान की जनता को कई सौगातें देने जा रहे हैं। वे यहां चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह जोधपुर के तिवरी में बने केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।

तीन लाख लोगों का टारगेट
प्रधानमंत्री मोदी की सीकर की जनसभा में तीन लाख लोगों के पहुँचने का दावा भाजपा के नेता कर रहे हैं। इस टारगेट तक पहुँचने के लिए सीकर और आस-पास के क्षेत्रों से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाने की ज़िम्मेदारियाँ नेताओं को दी गई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं ने सीकर में ही कैम्प किया हुआ है।

पीएम दौरे से पहले कांग्रेस का 'वार'
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान जरूर आए, किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। लेकिन वह सीकर की धरती से पूरे देश की जनता को मणिपुर की घटना के बारे में पूरा सच जरूर बताकर जाए। पीएम को यह भी बताना चाहिए कि देश की जनता के खाते में 15 लाख कब आएंगे। बेरोजगारों को एक करोड़ नौकरियां कब मिलेगी। पूरी भाजपा राजस्थान में माहौल खराब करने में जुटी हुई है। लेकिन यहां की जनता पूरा सच जानती है। भाजपा सिर्फ घोषणा करने वाली पार्टी है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जो चुनाव से पहले कहा था वह करके भी दिखाया है।