26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: लॉकडाउन-कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस कस रही शिकंजा, विभिन्न धाराओं में कर रही गिरफ्तार

कोरोना महामारी ( Coronavirus In Jaipur ) और लॉक डाउन के बीच बिना मास्क के बाजार में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक दर्जन युवाओं को इस मामले में गिरफ्तार किया है। ( Jaipur Police )

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 08, 2020

जयपुर.
कोरोना महामारी ( Coronavirus In Jaipur ) और लॉक डाउन के बीच बिना मास्क के बाजार में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक दर्जन युवाओं को इस मामले में गिरफ्तार किया है।


बिना मास्क लगाए बाजार में घूमते मिले... ( Jaipur Police )


सुभाष चौक थाने के एएसआई नसरुदीन खान जाप्ते के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान युवक राजेश धानका व अरुण कुमार धानका निवासी रायजी के घेर चांदी की टकसाल बिना मास्क लगाए बाजार में घूमते मिले। पुलिस ने उन्हें कोरोना की जानकारी देकर घर लौटने को कहा, लेकिन दोनों युवक पुलिस ही उलझने लगे। जिस पर पुलिस ने दोनों को महामारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।


कर्फ्यू का उल्लंघन करते मिले...


इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल से घूमने पर अक्षय गोयल, विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया। कर्फ्यू का उल्लंघन कर नाहरगढ पुलिस ने भानू प्रकाश शर्मा, रामगंज से मुबारक व गुलाम अली आदि को गिरफ्तार किया है।


उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद भी जयपुर में कोरोना के मरीज सामने आने पर सरकार ने कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बाद भी लोग घरों से निकलकर सरकार के नियमों की अवेहलना कर रहे हैं। जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इस कारण पुलिस बाजार में बिना कारणों के घूमने वालों को गिरफ्तार कर रही है।

इधर, देशी पिस्टल जब्त, आरोपी दबोचा

लॉक डाउन के दौरान अवैध हथियार के साथ घूमने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के कमानी चौराहे पर आरोपी इरशाद उर्फ सोनू देशी पिस्टल के साथ खड़ा था। इसकी सूचना पर थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चौराहे पर खड़े रहने का कारण तथा पिस्टल का लाइसेंस दिखाने को कहा, जिसका आऱोपी जवाब नहीं दे सका। इस कारण पुलिस ने देशी पिस्टल को जब्त कर आरोपी इराशाद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी किसी वारदात करने का फिराक में था या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि देशी पिस्टल कहां से इसकी जानकारी भी आरोपी से जुटाई जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें...


कोरोना पर काबू पाने में बना मिसाल... अब, देश के सभी मुख्यमंत्रियों के पास भेजा जाएगा भीलवाड़ा मॉडल



लॉकडाउन के बीच एम्बुलेंस में मरीजों की जगह ले गया था सवारियां, लेकिन हो गया पर्दाफाश


Coronavirus: शहर मुफ्ती की गुजारिश भरी अपील, शब-ए-बारात के मौके पर घरों में रहकर करें इबादत