
आगरा रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 13 व 14 जून को एसएससी एमटीएस प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी व उसके सहयोगी तथा मुख्य परीक्षार्थी को सीएसटी टीम जयपुर व कानोता पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हर्षकुमार जोशी (30) निवासी उत्तराखण्ड हाल लखनऊ व सहयोगी हंसराज उर्फ जग्गू (38) निवासी करौली व छात्र हेमराज (24) निवासी कोलीवाड़ा रामगढ़ पचवारा दौसा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से फर्जी दस्तावेज व मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस सरगना की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राशि डोगरा ने बताया कि नटवर मीणा और कृष्णमोहन मीणा दो साल में लगभग 50 अभ्यर्थियों की जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठा चुके हैं।
पहले भी दे चुका परीक्षा
आरोपी हर्ष ने बताया कि वह जीरोता सपोटरा करौली निवासी नटवर मीना तथा टोडाभीम करौली निवासी कृष्णमोहन मीना के कहने पर दूसरों की जगह परीक्षा देता है। जिसके बदले में परीक्षा देते समय बीस हजार रुपए एडवांस और चयन होने पर दो लाख रुपए मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : REET Level 1 का रिज़ल्ट जारी, कई अभ्यर्थियों का टूटा टीचर बनने का सपना, वजह हर किसी को कर रही हैरान
सोशल मीडिया पर भेजते हैं कॉल लेटर
गिरफ्तार आरोपी हंसराज उर्फ जग्गू ने बताया कि नटवर मीना व कृष्ण मोहन जिस परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दिलवानी है उसके लिए उसे वाट्सऐप करते थे। जिस पर वह कॉल लेटर प्रिंट निकाल कर हर्ष को देता था और हर्ष के साथ परीक्षा केन्द्र पर जाता था।
यह भी पढ़ें : पत्नी ने नहीं माना कहना तो पति ने कुल्हाड़ी से काटा गला
नौकरी लगाने का देते झांसा
हेमराज ने पूछताछ में बताया कि बुधवार 14 जून को उसका एमटीएस का पेपर था, उसके स्थान पर हर्ष ने परीक्षा दी। नटवर मीना और कृष्ण मोहन मीना एमटीएस में नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रुपए लेते हैं। उसकी नौकरी के लिए भी नटवर और कृष्ण ने उसे कॉल लेटर हर्ष कुमार को भेजने को कहा और जान पहचान कराई। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
15 Jun 2023 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
