29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : अनामिका बिश्नोई हत्याकांड का ये ‘खुलासा’ हर किसी को चौंका रहा

फलोदी शहर में दिनदहाड़े दुकान पर बैठी अपनी पत्नी अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या करने वाले महिराम को पुलिस ने 30 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
phalodi anamika bishnoi murder

शिव MLA रविंद्र सिंह भाटी का फ़ेसबुक पेज हैक, पोस्ट हुआ ऐसा Video - मच गया हड़कंप!

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी
[typography_font:14pt]फलोदी शहर में दिनदहाड़े दुकान पर बैठी अपनी पत्नी अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या करने वाले महिराम को पुलिस ने 30 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बाप पुलिस थाना क्षेत्र के कानसिंह की सिड्ड गांव में गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात के बाद जिस वाहन में बैठकर आरोपी फरार हुआ था, उस वाहन को भोजासर थाना क्षेत्र के जैसला गांव के जंगल में बरामद किया गया है।

[typography_font:14pt]ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसे याद करके अचानक भावुक हो गईं वसुंधरा राजे?

पीहर पक्ष ने शव लेने से किया इंकार
[typography_font:14pt]अनामिका की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने गत सोमवार को मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया, लेकिन पीहर पक्ष ने शव लेने से इनकार कर दिया और पुलिस थाने के आगे आरोपी पति को गिरफ्तार करने, अनामिका के दोनों पुत्रों को सम्पत्ति में हिस्सा देने व उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। धरना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

[typography_font:14pt]पुत्रों को संपत्ति में हिस्सा
[typography_font:14pt]इसके बाद दोपहर तीन बजे अनामिका के ससुराल पक्ष से लोग पहुंचे और उन्होंने दोनों पुत्रों को सम्पत्ति में हिस्सा देने की बात को मंजूर किया। इसके बाद पीहर पक्ष की सहमति से अपनी पुत्रवधु अनामिका बिश्नोई का शव लेकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की।[typography_font:14pt;" >करीब पांच बजे दोनों पक्षों में शव उठाने को लेकर सहमति बनी। इसके बाद पत्नी की हत्या करने का आरोपी महिराम पुत्र गोपीराम भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस अब आरोपी से वारदात के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।