18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर ने महिला के साथ की थी यह हरकत, जयपुर पुलिस ने दबोचा

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने लूट के आरोपी इमरान उर्फ मोगली उर्फ सरिया को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
हिस्ट्रीशीटर ने महिला के साथ की थी यह हरकत, जयपुर पुलिस ने दबोचा

हिस्ट्रीशीटर ने महिला के साथ की थी यह हरकत, जयपुर पुलिस ने दबोचा

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने लूट के आरोपी इमरान उर्फ मोगली उर्फ सरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में चैन स्नैचिंग, चोरी, लूट, नकबजनी की वारदातें सामने आ रही थी । अपराधियों को पकड़ने के लिए सीएसटी टीम का गठन किया गया। देशमुख ने बताया कि 31 मई 2022 को परिवादी विद्या शर्मा में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि सुबह 5:30 बजे वह चौगान स्टेडियम के पास से छोटी चौपड़ के लिए जा रही थी। तभी अचानक दो स्कूटी सवार लड़कों ने उसे रास्ता पूछा और उसके गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू किए। पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया है। जिसे कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इमरान के खिलाफ जयपुर, अजमेर, चूरू के विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इमरान पुलिस थाना मानसरोवर का हिस्ट्रीशीटर भी है। पूछताछ में सामने आया कि मारवाड़, पीपलू, अजमेर में चलने वाली धन सिंह गैंग के साथ आरोपी के संबंध है। आरोपी ने चैन स्नैचिंग की वारदात दूसरे आरोपी नवीन मराठा के साथ मिलकर की थी। आरोपी ने बताया कि उसने लॉकेट को 45000 रुपए में बेच दिया। आरोपी इमरान पुलिस थाना लाल कोठी, पुलिस थाना गलता गेट में भी वांछित चल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस का मानना है कि आरोपी से चेन स्नेचिंग व लूट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।