31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस बैंड ने बिखेरी स्वर लहरियां

कई पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित

less than 1 minute read
Google source verification
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस बैंड ने बिखेरी स्वर लहरियां

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस बैंड ने बिखेरी स्वर लहरियां

जयपुर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम को आरएसी बैंड ने एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर स्वर लहरियां बिखेरी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि यह आयोजन आम नागरिकों के लिए किया गया। बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी एवं जयपुर पुलिस बैण्ड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) रवि प्रकाश मेहरड़ा थे। यह आयोजन हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाता है। बैंड धुन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

इस अवसर पर महानिदेशक राजेश निर्वाण, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल, वी के सिंह, संजीब नार्झरी, सचिन मित्तल, बिपिन पाण्डे, हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह, अनिल टांक, गौरव श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल ने बताया कि इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों ने भी बेंडवादन की सुरीली धुनों का आनन्द लिया।