नगर-गुलपाड़ा मार्ग पर स्थित गांव बेर्रू में पुलिस ने मिनी ट्रक से गोवंश ले जाते दो जनों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि नगर से गुलपाड़ा की ओर टाटा 407 में चार गोवंश भरकर जा रहे चालक लक्खो पुत्र मोतीसिंह निवासी नगला बेर्रू व गोविंदसिंह पुत्र भरतसिंह निवासी दयापुर थाना भुसावर को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी उसमान पुत्र सुमेरसिंह गांव रायपुर थाना सीकरी फरार हो गया।