
Social Media पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, 5 युवकों को किया गिरफ्तार
जयपुर. अपने सोश्यल मीड़िया Social Media अकाउंट्स से यूं ही किसी को जोड़ना भारी पड़ सकता है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए फेसबुक, वाट्सएप और अन्य अकाउंट्स से गैंगस्टर को फॉलो follow the gangster करने वालों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। हाल ही रेनवाल मांजी थाना पुलिस ने ऐसे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकरण में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एवं हार्डकोर अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले क्षेत्र के पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस इन लोगों के बारे में छानबीन कर रही है। रेनवाल मांजी थानाधिकारी हरीओम मीणा ने बताया कि अपराधियों को फॉलो करने वाले अशोक गुर्जर, रामप्रसाद जाट निवासी सीतारामपुरा, गणेश जाट निवासी जयसिंहपुरा थाना शिवदासपुरा, कन्हैयालाल बैरवा निवासी नारायणपुरा सोसायटी एवं कन्हैयालाल गुर्जर सभी लोग रेनवाल मांजी के रहने वाले हैं जिनको गिरफ्तार किया।
बीकानेर में भी पकड़ा थाा
पिछले दिनों बीकानेर में भी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो follow the gangster करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि महा निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज द्वारा गैंगस्टर से जुड़े सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवाओं की पहचान कर कार्रवाई के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई थी।
थानाधिकारी ने बताया कि कि गैंगस्टर को फॉलो करने वाले बिल्कुल पाल 30 वर्ष निवासी लसेड़ी, मुकेश कुमार 38 साल निवासी लूद्दी झाबर, विजेंद्र कुमार 23 साल निवासी लुटाना पूर्ण, संदीप 28 साल निवासी वार्ड नंबर 27 सुभाष नगर सादुलपुर, तथा शशिकांत जांगिड़ 24 साल निवासी वार्ड नंबर 27 सादुलपुर को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
28 Mar 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
