2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार में फिर खुला राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, अकादमियों और बोर्ड-आयोगों में नियुक्तियां

-राज्य सरकार ने देर रात जारी किए आदेश, राज्य किसान आयोग, श्रम समितियों में बनाए गए सदस्य, देवस्थान बोर्ड, मदरसा बोर्ड और यूआईटी में अभी भी इंतजार

2 min read
Google source verification
ashok gehlot ,ashok gehlot

ashok gehlot ,ashok gehlot

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार की ओर से एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियां का पिटारा खोला गया है। सरकार ने देर रात कई बोर्ड-आयोगों में सदस्य बनाने के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा अकादमियों में भी अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कल रात दिल्ली पहुंचने के बाद देर रात पॉलिटिकल अपॉइंटमेंटका पिटारा खुला। हालांकि अभी भी कई बोर्ड-निगम ऐसे हैं जहां पर नियुक्तियां होना बाकी है। मदरसा बोर्ड और देवस्थान बोर्ड में अभी भी अध्यक्ष का पद खाली है तो वहीं 15 यूआईटी में भी अध्यक्ष के पद खाली हैं। ऐसे में मदरसा बोर्ड, देवस्थान बोर्ड के साथ-साथ यूआईटी अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग कर रहे नेताओं को नियुक्ति का भी इंतजार है।


इससे पहले देर रात सरकार ने राजस्थान किसान आयोग, श्रम विभाग की समितियों और संनिर्माण श्रमिक सलाहकार समिति में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां देकर उन्हें एडजस्ट किया है।

इन अकादमियों में बनाया अध्यक्ष
वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार की ओर से देर रात आधा दर्जन से ज्यादा अकादमियों में की गई नियुक्ति में लक्ष्मण व्यास को राजस्थान ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है। इकराम राजस्थानी को पंडित नेहरू बाल साहित्य अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है।

शिवराज छंगाणी को राजस्थान भाषा साहित्य और संस्कृति अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ सरोज कोचर को राजस्थान संस्कृत अकादमी, रामकृष्ण शर्मा को ब्रजभाषा अकादमी, बिनाका मालू को संगीत नाटक अकादमी, हुसैन रजा खान को उर्दू अकादमी और दुलाराम सहारण को राजस्थान साहित्य अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है।यह अकादमियां साढ़े तीन साल से भी ज्यादा समय से रिक्त चल रही थीं।

नियुक्तियों को लेकर सीएम ने दिया था बयान
इससे पहले स्वाधीनता दिवस के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा था कि नियुक्तियां आगे होंगी या नहीं इसे लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं, चूंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नियुक्तियों देने का अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रभारी को दे रखा है, ऐसे में उनके हाथ में कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा थी।

वीडियो देखेंः- Political appointment in rajasthanःकांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी